प्रवीण वालिया, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल जिले के गांव तखाना एक युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई, बताया जा रहा है कि युवक के बिस्तर पर जलता हुआ शव पाया गया, जिससे इस मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए है। पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। ये हादसा था या आत्महत्या? इसे सुलझाने के लिए पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है।
परिजनों ने बताया कि मृतक रोशन (32) दो बच्चों का पिता था और अपनी बुजुर्ग माता-पिता का भी इकलौता सहारा था। रोशन की पत्नी और उसके बच्चे मायके में रहते है। रोशन के भाई की मौत पहले हो चुकी है इसलिए उसके परिवार की जिम्मेदारी भी रोशन के ऊपर थी। मृतक बीडी भी पीता था, घर वालों का अंदाज़ा है कि शायद रोशन ने शुक्रवार रात को अपने कमरे में सोने से पहले माचिस जलाने का प्रयास किया होगा, जिससे रजाई में आग लग गई और आग ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त घर पर कोई और मौजूद नहीं था।
मृतक रोशन की पत्नी मायके में थी और बूढ़े माता-पिता अपने कमरे में सो रहे थे। भाई की पत्नी और उसके 4, बच्चे सो रहे थे।हादसा रात को बरसात के दौरान हुआ, जिससे किसी को भी घटना का अनुमान नहीं हुआ। घटना के बारे में सुबह ही पता चला जब परिवार ने रोशन को जला हुआ पाया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारण का खुलासा होगा।
RJ Simran Suicide Case : गुरुग्राम पुलिस का बयान, जांच परिजनों की शिकायत पर निर्भर
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Snowfall In Manali : हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित सोलंग नाला…
ndia News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaipur Tanker Blast : अजमेर रोड पर हुए एलपीजी टैंकर…
घरौंडा में एक महीने में यह दूसरी घटना, जांच में जुटी पुलिस India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : इन दिनों हरियाणा में मौसम की मार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Accident : हरियाणा के हिसार में नागोरी गेट से परिजात…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa News : सिरसा जिले के गांव कुरंगावाली स्थित राजकीय मॉडल…