होम / दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार दो लोगों की मौत

दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार दो लोगों की मौत

• LAST UPDATED : March 17, 2021

झज्जर/ जगदीप सिंह

सड़क पर आप कितने भी सावधान हों मगर सामने वाले का कोई नहीं जानता. ऐसा ही कुछ गांव कुलाना के पास हुआ, बता दें बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें अज्ञात वाहन की चपेट में एक कार आ गई. वाहन ने कार में टक्कर मारी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

आपको बता दें कि सड़क हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सवार दोनों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, इस घटना की सूचना राहगीरों ने झज्जर पुलिस को दी. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही झज्जर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गयाl झज्जर पुलिस ने मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए मृतकों का झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिए गए. मृतकों की पहचान मनोज निवासी माता गेट झज्जर और पवन निवासी लुहारी जिला झज्जर के रूप में की गई है. अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है. वाहन चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस तलाश कर रही है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT