होम / Accidents In Panipat हादसों में एक की मौत, 5 से अधिक घायल

Accidents In Panipat हादसों में एक की मौत, 5 से अधिक घायल

• LAST UPDATED : January 27, 2022

Accidents In Panipat

इंडिया न्यूज, पानीपत।

Accidents In Panipat हरियाणा के जिला पानीपत पर गुरुवार का दिन भारी पड़ा। सुबह छाई कोहरे की सफेद छादर में दो बड़े हादसे हो गए। पहला हादसा गांव शाहपुर में हुआ जहां, हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक की टक्कर में 6 से ज्यादा सवारियां घायल हो गई। इस घटना में एक की मौत भी हुई है। उधर, दूसरी ओर सिवाह बाइपास पर स्कॉर्पियो कार नहर में गिर गई। उसमें सवार 6 लोगों में से 5 को सुरक्षित निकाल लिया गया। जबकि एक व्यक्ति कार समेत नहर में लापता हो गया। पहले हादसे की बात करें तो जींद के गांव अलेवा खांडा से स्कॉर्पियो में सवार होकर 5 लोग यूपी के मुरादनगर जा रहे थे। गांव सिवाह के पास नहर पुल के पास अधिक कोहरा था जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नहर में जा गिरी। स्कॉर्पियो को गिरते देखकर राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर में दी। हादसे में एक युवक नीरज (22) नहर में बह गया, जिसकी तलाश जारी है।

कैथ के बीच रोडवेज बस ट्रक में घुसी (Panipat Accidents

इसी बीच दूसरा हादसा भी हो गया, जी हां, कैथ के बीच रोडवेज बस ट्रक में जा घुसी। सूचना मिलते ही इसराना थाना पुलिस की दूसरी टीम मौके पर पहुंची। इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। पानीपत सिविल अस्पताल में 7 घायलों को ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि 4 की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया।

Connect With Us: Twitter Facebook