होम / Arrest With Lahan : 80 लीटर लाहन सहित आरोपी गिरफ्तार

Arrest With Lahan : 80 लीटर लाहन सहित आरोपी गिरफ्तार

• LAST UPDATED : September 10, 2024
  • प्रभारी सीआईए कालांवाली विरेन्द्र की शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Arrest With Lahan : कालांवाली पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग आईपीएस के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने गांव जलालआना से एक व्यक्ति को 80 लीटर लाहन शराब सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।

Arrest With Lahan : यह हुई पकड़े गए आरोपी की पहचान

इस बारे में प्रभारी सीआईए स्टाफ कालांवाली इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान सुखदर्शन सिंह पुत्र नत्था सिंह निवासी जलालआना के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मुख्य सिपाही जयवर्धन के नेतृत्व में एक टीम गस्त पड़ताल जुराईम जलालआना बस अड्डा मौजूद थे कि मुख्य सिपाही को सूचना मिली की तख्मल में एक व्यक्ति अवैध शराब निकालकर बेचता है और आज भी शराब निकालने की फिराक में है। मुख्य सिपाही ने अपने साथी कर्मचारियों को अवगत करवाकर सूचना के आधार पर बताये गये स्थान पर दबिश दी तो सुखदर्शन को 80 लीटर शराब लाहन के साथ काबू किया गया। आरोपी सुखदर्शन सिंह उक्त से लाहन बरामद होने पर थाना औंढा में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई ।

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox