इंडिया न्यूज, सिरसा :
Accused of Cheating on Wife Arrested : न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली एक विवाहिता को छोड़कर कनाडा जाने की कोशिश कर रहे पति को पुलिस ने (Accused of Cheating on Wife Arrested) दिल्ली एयरपोर्ट काबू कर लिया है। एसपी अर्पित जैन इस मामले की निगरानी कर रहे थे। एसपी के निर्देश पर सिविल लाइन थाने के पुलिस ने 10 घंटे में आरोपी को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी साहिल सहित उसके परिजनों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। आरोप है कि साहिव व उसके परिजनों ने विवाहिता को साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आरोपी ने पत्नी से की 30 रुपए की डिमांड Accused of Cheating on Wife Arrested
पुलिस को दिए बयान में न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी पीडि़ता ने बताया कि वह बीटेक सॉफटवेयर इंजीनियर है। उसे 6 महीने पहले पता चला कि साहिल खुराना निवासी प्रीत नगर जोकि कनाडा में नौकरी करता है और उसके पास वहां की पीआर भी है। इसके बाद साहिल से उसकी लगातार बातचीत होती रही और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। कोर्ट में शादी करके के बाद साहिल ने पत्नी से कहा कि वह अपने माता-पिता से 30 लाख रुपये का इंतजाम करवा दे। साहिल की इस डिमांड पर पीडि़ता को शक हो गया और उसने 30 लाख रुपये लाने से इंकार कर दिया।
आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से किया काबू Accused of Cheating on Wife Arrested
साहिल खुराना ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। पीडि़ता का पता चला कि 30 लाख रुपये नहीं देने के कारण साहिल उसे छोड़कर कनाडा भाग रहा है। इसके बाद पीडि़ता व उसके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को सारी बात बताई। पुलिस अधीक्षक ने सिविल लाइन थाना पुलिस को निर्देश दिए कि आरोपी साहिल को कनेडा जाने से रोका जाए। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची और उसे एयरपोर्ट से काबू कर लिया।