India News (इंडिया न्यूज),Fraud Of Rs 1 Crore 12 Lakh,गुरुग्राम : गुरुग्राम में एक साइबर अपराध के मामले में पुलिस ने दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने गेमिंग ऐप के जरिए लोगों को पैसा कमाने का लालच देकर ठगी की है। इन आरोपियों में से एक आरोपी बैंक के कर्मचारी भी था। पुलिस के अनुसार इन आरोपियों ने एक व्यक्ति से करीब एक करोड़ 12 लाख रुपए की ठगी की है। प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि उनमें से एक आरोपी एयू फाइनेंस बैंक में काम करता था और दूसरा इंश्योरेंस कंपनी में कर्मचारी था।
खातों को साइबर ठगों को बेच दिया था
शिकायतकर्ता के अनुसार उसने स्नैपचैट पर एक एडवर्टाइजमेंट देखा और अपनी डिटेल्स भर दी। फिर उसे टेलीग्राम के माध्यम से संपर्क किया गया और उसे घर बैठे पैसा कमाने का लालच दिया गया। उसके बाद ठगों ने उसके बैंक खाते से धोखाधड़ी करके उसका पैसा ठग लिया। आरोपियों ने बताया कि वे गेमिंग ऐप के जरिए लोगों को बैंक खाता जोड़ने का लालच देकर ठगते थे। उन्होंने इन खातों को साइबर ठगों को बेच दिया था। इसके बदले में उन्हें 1 लाख रुपए मिलते थे। पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले ही गहनता से जाँच की जा रही है।