होम / Panipat News : नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन सप्लाई करने का आरोपी यूपी से गिरफ्तार

Panipat News : नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन सप्लाई करने का आरोपी यूपी से गिरफ्तार

BY: • LAST UPDATED : November 29, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन सप्लाई करने वाले आरोपी को वीरवार को यूपी के शामली के गांव मुकंदपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मोसिन निवासी मुकंदपुर कैराना शामली यूपी के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज एएसआई राजेंद्र ने बताया कि उनकी टीम ने बीती 20 अक्तूबर को थाना मॉडल टाउन क्षेत्र में साईं मंदिर के पास नाकाबंदी कर एक्टिवा सवार आरोपी चिराग निवासी अर्जुन नगर हाल मुखीजा कॉलोनी को 15 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों सहित गिरफ्तार किया था।

Panipat News : 15 बुप्रेनॉफिन लिजेसिक नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए थे

आरोपी के कब्जे से 15 बुप्रेनॉफिन लिजेसिक नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए थे। पूछताछ में आरोपी ने उक्त नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन यूपी के शामली के गांव मुकंदपुर निवासी मोसिन से खरीद कर लाने बारे स्वीकारा था। पूछताछ में आरोपी चिराग ने पुलिस को बताया था वह स्वयं नशे के इंजेक्शन लगाने का आदी है। अपनी नशे की पूर्ति करने व शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए वह 20 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन मोसिन से कम कीमत पर खरीद कर लाया था। जिनमें से 5 इंजेक्शन उसने खुद को लगा लिए थे और बाकी इंजेक्शन को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में एक्टिवा पर घूम रहा था।

आरोपी मोसिन को यूपी के शामली के गांव मुकंदपुर से गिरफ्तार किया

इंचार्ज एएसआई राजेंद्र ने बताया आरोपी चिराग के खिलाफ थाना माडल टाउन में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी चिराग को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजने के बाद सप्लायर आरोपी मोसिन की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। पुलिस टीम ने वीरवार को आरोपी मोसिन को यूपी के शामली के गांव मुकंदपुर से गिरफ्तार किया।

 20 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने बारे स्वीकारा

आरोपी मोसिन ने पूछताछ में चिराग को 3 हजार रूपये में 20 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने बारे स्वीकारा। आरोपी ने नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचकर हासिल की नगदी में से ज्यादातर पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बचे 1 हजार रुपए बरामद कर वीरवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

Murder in Jhajjar: घर के पास मिला 12वीं कक्षा के छात्र का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान

Dengue in Haryana: स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता, हरियाणा में डेंगू के इतने मामले आए सामने

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT