India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fake Medical Certificate : सीआईए टू पुलिस टीम ने नशा तस्करी के मामले में जेल में बंद आरोपी की जमानत के लिए फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने वाले आरोपी को रविवार देर शाम यूपी के बुढ़ाना से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान संजय निवासी शामली यूपी के रूप में हुई।
सीआईए टू कार्यकारी प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम ने 10 मार्च 2023 को कुटानी रोड पर सेंट्रो कार सवार नशा तस्कर आरोपी रमेश निवासी डाबर कॉलोनी को 45 किलो 400 ग्राम गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी ने उक्त गांजा आरिफ निवासी मंदवाडा मुजफ्फरनगर यूपी से 2.25लाख रुपये में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था। पुलिस टीम ने थाना किला में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर नशा सप्लायर आरोपी आरिफ को यूपी के कैराना से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर वहां से न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था।
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि कुछ दिन बाद आरोपी आरिफ के छोटे भाई आरिज ने कोर्ट में आरिफ का मेडिकल सर्टिफिकेट लगा जमानत के लिए अर्जी लगाई थी। जांच में मेडिकल सर्टिफिकेट फर्जी पाए जाने पर पुलिस ने दर्ज मामले में धोखाधड़ी की धाराएं इजाद कर जुलाई 2023 में आरोपी आरिज को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट संजय निवासी नौ कुआ रोड शामली यूपी से 9 हजार रूपये में बनवाने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने आरोपी आरिज को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी संजय की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया सीआईए टू पुलिस टीम ने रविवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी संजय को यूपी के बुढाना से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पैसे लेकर उक्त फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसका यूपी के बुढाना में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कुछ प्रतिशत हिस्सा है। गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने सोमवार को आरोपी संजय को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
यह भी पढ़ें : Mumbai-Vadodara Expressway : गुरुग्राम में मुंबई-वड़ोदरा एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत
यह भी पढ़ें : Hisar Accident : चलती कार का पहिया हुआ जाम, एक ही परिवार के 5 सदस्य गंभीर
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की तलाश India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Girls…
सिनेमाघरों में फिर से फिल्म ने दी दस्तक, 21 साल पहले BO पर मचाया था…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Big Gift To Farmers: श्री गुरु नानक देव जी के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tattoo Trends : आज के समय में अधिकतर युवाओं के बीच…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly: चंडीगढ़ में जमीन के मसले को लेकर पंजाब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Onion Price Hike : हरियाणा में एक बार फिर कई…