होम / E-rickshaw Driver Murder मामले में आरोपी पत्नी गिरफ्तार, पत्नी ने प्रेम प्रसंग के चलते कराई थी पति की हत्या

E-rickshaw Driver Murder मामले में आरोपी पत्नी गिरफ्तार, पत्नी ने प्रेम प्रसंग के चलते कराई थी पति की हत्या

BY: • LAST UPDATED : December 2, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), E-rickshaw Driver Murder : सीआईए वन पुलिस टीम ने रिसालू रोड पर हैंड फैब फैक्टरी के सामने ई रिक्शा चालक की हत्या मामले में आरोपी पत्नी को रविवार को नलवा कॉलोनी से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी पत्नी पिंकी ने प्रेमी दीपक से पति रविन की हत्या कराने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने हत्या की उक्त वारदात का महज 48 घंटे में पर्दाफाश कर शुक्रवार को आरोपी दीपक निवासी रिशपुर को गिरफ्तार किया था।

E-rickshaw Driver Murder : पति रविन दोनों के बीच बाधा बन रहा था

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया था उसका मृतक रविन की पत्नी पिंकी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविन शराब पीकर हर रोज पिंकी के साथ मारपीट करता था। वह दोनों रिलेशनशिप में रहना चाहते थे। पति रविन दोनों के बीच बाधा बन रहा था। बीच से हटाने के लिए दोनों ने रविन की हत्या की साजिश रची। पिंकी ने हत्या के लिए उसको एक चाकू दिया। साजिश के तहत 27 नवम्बर को देर शाम आरोपी दीपक ने रविन को फोन कर शराब पार्टी देने की बात कहकर रिसालू रोड पर हैंड फैब फैक्टरी के सामने खाली जगह में बुलाया।

दीपक ने चाकू निकालकर रविन की गर्दन पर तीन चार वार कर उसकी हत्या कर दी

आरोपी दीपक अंग्रेजी शराब का अध्धा साथ लेकर आया था। रविन ई रिक्शा लेकर वहां पहुंचा दोनों नीचे बैठकर शराब पीने लगे। आरोपी दीपक ने खुद कम शराब पी और रविन को ज्यादा पिलाई। रविन को नशा होने पर आरोपी दीपक ने चाकू निकालकर रविन की गर्दन पर तीन चार वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़कर फरार हो गया और पिंकी को फोन कर हत्या करने की सूचना दी। पिंकी ने कहा वह अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाएगी, ताकि उन दोनों पर किसी को शक न हो।

2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था

प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस ने आरोपी दीपक को शनिवार को माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था। रिमांड के दौरान आरोपी की निशानदेही पर वारदात में शामिल मृतक की पत्नी आरोपी पिंकी को रविवार को नलवा कॉलोनी से गिरफ्तार किया। आरोपी दीपक के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर आरोपी दीपक की रिमांड अवधि पूरी होने पर उसके साथ आरोपी पिंकी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

यह है मामला

थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में पिंकी पत्नी रवीन चौधरी निवासी खगरीया बिहार हाल नलवा कॉलोनी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसके पति के पास खुद की ई रिक्शा है। पति रवीन ई-रिक्शा को शहर में सवारियों में चलाता है। 27 नवम्बर को सुबह रवीन ई रिक्शा लेकर काम पर गया था। देर शाम तक रवीन वापिस घर नही लौटा तो वह पड़ोसी मोनू के पास गई और उसको रवीन के न लौटने बारे बताया। मोनू ने उसको बताया रवीन का उसके पास फोन आया था और बोल रहा था कि हैंड फैब फैक्टरी के पास उसके दोस्त की बाइक की चाबी गुम हो गई है जो मिल नही रही।

सुबह तक भी घर नही आया तो वह मोनू के साथ पति की तलाश में रिसालू रोड पर कृष्णा गार्डन के पास पहुंची। जहा हैंड फैब फैक्टरी के सामने खाली जगह में रवीन की ई रिक्शा खड़ी दिखाई दी। ई रिक्शा के पास जाकर देखा पति रवीन जमीन पर पड़ा था और गला कटा हुआ था। उसके पास काफी मात्रा में खून पड़ा था। अज्ञात युवक ने तेजधार हथियार से उसके पति रवीन की गला रेतकर हत्या की है। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में पिंकी की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Anil Vij ने ‘कादर खान’ से तुलना की हुड्डा की तुलना, बोले -एक फिल्म आई थी, उसमें उसमें कादर खान भी हुड्डा जैसे ही था, क्यों कहा वीज ने ऐसा

Anil Vij ने पेंशन नहीं लगने पर अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार, बोले “फरियादी पर मुझे ही तरस आ रहा जो पेंशन नहीं लगने पर यहां तक पहुंचा है”

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Baisakhi Festival पर चाहते हैं पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों के दर्शन करना…तो जल्द कराएं रजिस्ट्रशन, ये है आखिरी तारीख
Haryana News : ‘फ़ाइल पास’ करवाने के लिए अजब कारनामा..अज्ञात व्यक्ति ने पहचान बदल मंत्री श्रुति चौधरी व अधिकारियों को किए फोन, आखिर क्या है मामला !!
Karnal News : तीन बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, कॉल कर पीड़ित के पिता से मांगे पैसे, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
Union Minister Manohar Lal करनाल स्मार्ट सिटी को देंगे करीब 59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की सौगात, जानें इन सौगातों में क्या है खास 
Charkhi Dadri News : साइबर क्राइम और नशा मुक्ति के लिए चरखी दादरी पुलिस की पहल, जारी किया टोल फ्री नंबर, नशे के आदी युवाओं के लिए बड़ा फैसला
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT