होम / Action of Police Superintendent ड्यूटी में कोताही पर 4 पुलिसकर्मी बर्खास्त

Action of Police Superintendent ड्यूटी में कोताही पर 4 पुलिसकर्मी बर्खास्त

• LAST UPDATED : December 28, 2021

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :

Action of Police Superintendent : पानीपत के एसपी शशांक कुमार सावन ने कड़ा एक्शन लेते हुए 4 पुलिसकर्मियों (1 एसआई, 1 एएसआई, 1 मुंशी और 1 सिपाही) को 3 अलग-अलग मामलों में बर्खास्त कर दिया है।

एसपी महकमे के पुलिसकर्मियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि सभी ईमानदारी से ड्यूटी करें, वरना कानून सभी के लिए बराबर है। कोताही बरतने वाले किसी पुलिसकर्मी को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

जानकारी के मुताबिक सदर थाने के पूर्व प्रभारी एसआई सतबीर और थाने के मुंशी मुख्य सिपाही प्रदीप पर गांव निंबरी में शराब ठेकेदारों द्वारा जयकरण की अपहरण के बाद हत्या के मामले में गाज गिरी है।

इतनी बड़ी वारदात में आरोपियों के खिलाफ समय पर कार्रवाई नहीं किए जाने पर और मिलीभगत कर मामले में समझौता करवाने की एवज में दोनों को बर्खास्त किया गया है। इस मामले की जांच एएसपी पूजा वशिष्ठ ने की थी। एएसपी की जांच में दोनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए।

दूसरे मामले में अशोक विहार कालोनी में रहने वाली महिला ने किला थाना पुलिस को शिकायत दी कि 26 मई की सुबह 11 बजे उसकी 22 वर्षीय बेटी का डाबर कालोनी के इरशाद ने अपहरण कर लिया है।

इस साजिश में आरोपी की भाभी भी शामिल है। 27 मई को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। इस मामले में जांच अधिकारी किला थाने का एएसआई धर्मबीर निवासी इसराना अगली शाम आरोपी इरशाद के भाई के ससुर फैक्टरी के खड्डी मास्टर विद्यानंद कालोनी के 55 वर्षीय अयूब को थाने लाया और इरशाद के ठिकानों का पता पूछने लगा।

एएसआई ने बुजुर्ग आयूब पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया जिससे उसकी हालत बिगड़ी और उसे अस्पताल भर्ती करवाया गया। वहां उसकी मौत हो गई थी।

मामले की जांच डीएसपी रैंक के अधिकारी से करवाई गई तो सामने आया कि आरोपी एएसआई धर्मबीर ने एक पक्ष से 10,000 रुपए रिश्वत ली थी।

आरोपी एएसआई 3 दिन तक आयूब को थाने ले आता और गाली-गलौज व मारपीट करता। हादसे वाली शाम शराब के नशे में एएसआई धर्मबीर आयूब को घसीटकर थाने ले आया और उसे थर्ड डिग्री दी।

इस मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। फिलहाल आरोपी जेल में बंद है। उसे एसपी ने बर्खास्त कर दिया।

तीसरे मामले में शहर के सेक्टर-13-17 थाना क्षेत्र के रहने वाले एक प्रतिष्ठ व्यक्ति को किसी अज्ञात ने जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में पीड़ित ने एसपी से सुरक्षा की मांग की थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने सिपाही पंकज को पीड़ित की सुरक्षा में बतौर गनमैन लगा दिया। गनमैन लगने के दूसरे ही दिन पंकज ने अपनी वर्दी का रौब और किसी पर नहीं, बल्कि पीड़ित पर ही दिखाना शुरू कर दिया।

सिपाही ने पीड़ित को ही प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उससे शराब, सिगरेट, नान-वेज आदि की मांग की। उसने शराब के नशे में पीड़ित से ही अभद्रता करते हुए पिस्तौल दिखाई और जान से मारने की धमकी दी।

इस मामले की शिकायत पीड़ित ने एसपी को सबूत सहित की। सबूतों के आधार पर एसपी ने जांच डीएसपी को सौंपी। डीएसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से गनमैन सिपाही पंकज को बर्खास्त कर दिया। Action of Police Superintendent

Read More : Road Accident शाम को घूमने निकली बुजुर्ग महिला की सुबह मिली लाश

Read More : New Police Campaign ‘कल्पना’ से लगेगी छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोक

Read More : Cheating in the Name of Army Recruitment सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य काबू

Read More : Haryana Cabinet Expansion Update देवेंद्र बबली और कमल गुप्ता बने कैबिनेट मिनिस्टर, कईयों का ख्वाब टूटा

Read More : Raid Piyush Jain हवाई चप्पल, सादे कपड़ों में स्कूटर पर घूमता था अरबपति कारोबारी पीयूष जैन

Connect With Us : Twitter | Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT