होम / Action on Naveen Jaihind : जयहिंद के बाग पर चला बुलडोजर, कमरा और टीन शेड ध्वस्त

Action on Naveen Jaihind : जयहिंद के बाग पर चला बुलडोजर, कमरा और टीन शेड ध्वस्त

BY: • LAST UPDATED : October 20, 2023
  • प्लाट खाली करने का 10 दिन का अल्टीमेटम

India News (इंडिया न्यूज), Action on Naveen Jaihind, चंडीगढ़ : प्रदेश के जिला रोहतक में एचएसवीपी द्वारा सेक्टर-6 स्थित नवीन जयहिंद के बाग पर बुलडोजर चलाने का मामला सामने आया है। जी हां, यह कार्रवाई प्रशासक श्वेता सुहाग व ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार मनोज कुमार की देख-रेख में की गई है।

इस कार्रवाई के दौरान बाग में बुलडोजर से एक कमरा और टीन शेड को ध्वस्त किया गया है। वहीं, प्रशासन ने प्लांट खाली करने के लिए नवीन जयहिंद को 10 दिन का समय दिया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई प्रशासन द्वारा एसवाईएल मुद्दे पर रविवार को बाग में होने वाली महापंचायत से पहले की गई है।

जानकारी सामने आई है कि आप के नवीन जय हिंद अधिवक्ता राजवीर राठी की जमीन पर किराए पर रह रहे हैं। केस कोर्ट में विचाराधीन है। सूचना है एचएसवीपी की आधिकारी श्वेता सुहाग को पॉलिटिकल लोगों के फोन भी आए तो 10 दिन का समय देकर पीला पंजा रोक दिया गया।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT