प्रदेश की बड़ी खबरें

Resolution Camp: समाधान शिविर में नहीं किया सही से काम, गुरुग्राम में अधिकारियों की लापरवाही पर उठाया गया बड़ा कदम

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Resolution Camp: हरियाणा में नायब सरकार की तरफ से लोगों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए समाधान शिविर शुरू किए गए। लेकिन कई जिलों में अधिकारीयों की तरफ से कमी होने पर नायब सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। दरअसल, नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने समाधान शिविर में काम में कमी बरतने वाले चार अधिकारियों को बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल इन्होने अधिकारीयों के 15 दिन का वेतन काटने के आदेश दिए हैं। आप सोच रहे होंगे कि अधिकारीयों ने ऐसी क्या कोताही करी है जिससे सैनी सरकार को यह एक्शन लेना पड़ा ।

  • इस वजह से लिया गया एक्शन
  • दूसरे दिन भी समस्याओं का आया भण्डार

Congress Fact Check: पार्टी नेता EVM पर लगा रहे थे इल्जाम, अब कांग्रेस की रिपोर्ट ने बताया कौन है हार का असल जिम्मेदार

इस वजह से लिया गया एक्शन

दरअसल अधिकारीयों के खिलाफ शिकायत में है कि राजेंद्रा पार्क क्षेत्र में एक सीवर का ढक्कन टूट गया था। वेतन कटौती के साथ ही निगमायुक्त ने तुरंत ढक्कन बदलने को भी कहा। पिछले दो दिन से नगर निगम के चारों जोन में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक नागरिकों की शिकायतें सुनी जा रही हैं। ज्यादातर शिकायतें सीवर ओवरफ्लाे, ढक्कन टूटने, खस्ताहाल सड़क, कूड़ा आदि से जुड़ी है। बार बार अधिकारीयों को शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला जिसके बाद सरकार ने कड़ा संज्ञान अपनाया ।

Arti Rao in Action Mode: जब मंत्री आरती राव पहुंची स्वास्थ्य सेवाओं की रिपोर्ट लेने, सिविल सर्जनों ने रख दी उनके सामने ये मांग

दूसरे दिन भी समस्याओं का आया भण्डार

आपको बता दें, बुधवार को दूसरे दिन भी समस्याओं का भण्डार सामने आया। दरअसल दूसरे दिन समाधान शिविरों में 37 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से प्रापर्टी टैक्स डाटा सुधार से संबंधित दो शिकायतें थी जिसका मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि बाकी शिकायतों के लिए समय सीमा निर्धारित करके शिकायतकर्ताओं को जानकारी दी। आपको बता दें इस शिविर के कारण हरियाणा में काफी समस्याओं का सामाधान हो चूका है। नायब सरकार की यह पहल काफी लाभदायक साबित हुई है।

Haryana Goverment: दिवाली के त्यौहार पर कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, CM सैनी ने दिया नायब तोहफा

Heena Khan

Share
Published by
Heena Khan

Recent Posts

Kurukshetra में 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…

21 hours ago