haryana resolution camp
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Resolution Camp: हरियाणा में नायब सरकार की तरफ से लोगों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए समाधान शिविर शुरू किए गए। लेकिन कई जिलों में अधिकारीयों की तरफ से कमी होने पर नायब सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। दरअसल, नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने समाधान शिविर में काम में कमी बरतने वाले चार अधिकारियों को बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल इन्होने अधिकारीयों के 15 दिन का वेतन काटने के आदेश दिए हैं। आप सोच रहे होंगे कि अधिकारीयों ने ऐसी क्या कोताही करी है जिससे सैनी सरकार को यह एक्शन लेना पड़ा ।
दरअसल अधिकारीयों के खिलाफ शिकायत में है कि राजेंद्रा पार्क क्षेत्र में एक सीवर का ढक्कन टूट गया था। वेतन कटौती के साथ ही निगमायुक्त ने तुरंत ढक्कन बदलने को भी कहा। पिछले दो दिन से नगर निगम के चारों जोन में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक नागरिकों की शिकायतें सुनी जा रही हैं। ज्यादातर शिकायतें सीवर ओवरफ्लाे, ढक्कन टूटने, खस्ताहाल सड़क, कूड़ा आदि से जुड़ी है। बार बार अधिकारीयों को शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला जिसके बाद सरकार ने कड़ा संज्ञान अपनाया ।
आपको बता दें, बुधवार को दूसरे दिन भी समस्याओं का भण्डार सामने आया। दरअसल दूसरे दिन समाधान शिविरों में 37 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से प्रापर्टी टैक्स डाटा सुधार से संबंधित दो शिकायतें थी जिसका मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि बाकी शिकायतों के लिए समय सीमा निर्धारित करके शिकायतकर्ताओं को जानकारी दी। आपको बता दें इस शिविर के कारण हरियाणा में काफी समस्याओं का सामाधान हो चूका है। नायब सरकार की यह पहल काफी लाभदायक साबित हुई है।
Haryana Goverment: दिवाली के त्यौहार पर कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, CM सैनी ने दिया नायब तोहफा
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…
झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह एवं रक्तदान और कार्यक्रम में पहुंचे…
रेलवे प्रशासन की गंभीर लापरवाही और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करता है दिल्ली हादसा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Delhi Railway Station Accident : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन…
कई दिन पहले व्यापारी के घर पर की थी फायरिंग कर फिरौती मांगी थी पुलिस…