India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : जिला सचिवालय में मंगलवार को उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में बैंकर्ज के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें उपायुक्त ने बैंकर्ज से प्रगति रिपोर्ट ली व कुछ आवश्यक दिशानिर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त ने बैंकर्ज से उनके टारगेट पूंछे व उनकी वर्तमान स्थिति जानी। उपायुक्त ने बैठक में कोटेक बैंक, एक्सेस बैंक, पीएनबी बैंक, उजीवन बैंक व एसबीआई बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनकी कार्य प्रणाली सही नहीं है। क्यों नहीं इनके खिलाफ एफडी से पत्राचार किया जाएं।
उपायुक्त ने बताया कि विभिन्न बैंको के माध्यम से सरकार की कई योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध करवाया जाता है लेकिन देखने में आया है कि उपरोक्त बैंक इसमें उपभोक्ताओं को निश्चित समय अवधि में ऋण उपलब्ध नहीं करवा पा रहे। जिससे देश का विकास प्रभावित होता है व सरकार की छवि भी धूमिल होती है। उपायुक्त ने समीक्षा बैठक में उन बैंकर्ज के खिलाफ भी सख्ताई बरतने के निर्देश दिए जो बैंकर्ज समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं रहे।
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज यादव ने कहा कि जो बैंकर्ज ऋण दाताओं को ऋण उपलब्ध करवाने में जानबूझ कर देरी कर रहे है। सरकार की योजनाओं के तहत पात्र लोगों को ऋण की सुविधा उपलब्ध नहीं करवा पा रहें उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक में पहुंचे बैंक अधिकारियों की उपस्थिति भी जानी।
नगर निगम के शहरी परियोजना अधिकारी राकेश कादियान ने बताया कि कई बैंक ऐसे है जिन्होंने श्यामा प्रसाद मिशन के तहत बैंको में अभी तक खाते भी नहीं खोले है। बैठक में अधिकारियों से सुझाव भी मांगे गए व इस कार्य को और गति प्रदान करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर डीएसपी सुरेश सैनी, एलडीएम राजकुमार, जिला रोजगार अधिकारी रितू चहल, कृषि विभाग के एसडीओ डॉ.राजेश भारद्वाज, शहरी परियोजना अधिकारी राकेश कादियान के अलावा विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।
New Rules से होगी नए साल की शुरुआत..1 जनवरी से देश में कई नियमों में हो जाएगा बदलाव..आने वाले हैं कुछ नए नियम भी
विशेषज्ञों ने दी हीटर, ब्लोअर व अंगीठी का कम इस्तेमाल करने की सलाह India News…
कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया बोले : मामले की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज…
सोनीपत व पानीपत की संयुक्त टीम ने बवाना दिल्ली से लिंग जांच करने के अपराध…
युवा शक्ति इतिहास को बदलने व भविष्य को रचने का रखती है सामर्थ्य : राज्यमंत्री…
सुसाइड से पहले युवक ने थी हेड कॉन्स्टेबल को कॉल, युवक बोला- फोन बेचकर रिश्वत…
बीसवांमील में एटीएम की उखाड़ी छत, लूटने का प्रयास विफल- गैस कटर से काटा गया…