India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yuvraj Dutt Joins AAP : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता की। इस दौरान बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता संजय दत्त के चचेरे भाई युवराज दत्त ने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। इनके साथ अधिवक्ता गोविंद दास रंगा और उनकी पत्नी मेमो देवी, पूर्व कांग्रेस नेता अनिल शर्मा भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल पंचकूला में “अरविंद केजरीवाल की गारंटी” लॉन्च करने के लिए आ रही हैं। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) डॉ. संदीप पाठक भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा हरियाणा की पूरी लीडरशिप भी मौजूद रहेगी। उन्होंने कहा कि सुनीता केजरीवाल हरियाणा की जनता को आम आदमी पार्टी की पहली गारंटी देंगी।
20 जुलाई को पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में दोपहर 1 बजे टाउन हॉल प्रोग्राम का आयोजन किया गया है, जिसमें हरियाणा के हर जिले से लोग आएंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी 90 सीटों पर मजबूती से तैयारी कर रही है। उसी कड़ी में सुनीता केजरीवाल हरियाणा की जनता को पहली गारंटी देने का काम करेंगी। उसके बाद पूरे हरियाणा में कैसे कार्यक्रम किए जाएंगे उनकी भी जानकारी दी जाएगी। इसके साथ आम आदमी पार्टी की हर दो विधानसभा अनुसार लगभग 45 बैठकें होंगी।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा की जनता के साथ पिछले 10 सालों से धोखा करने का काम किया है। बीजेपी सरकार ने शुरू से किसानों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है। किसानों पर लाठी बरसाने वाले और उन पर आंसू गैस के गोले छोड़ने वाले पुलिस अफसरों को बीजेपी वीरता पुरस्कार देने की तैयारी कर रही है। डीजीपी ने लेटर लिखकर अफसरों को गैलंट्री अवॉर्ड देने की सिफारिश की है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार 750 से ज्यादा किसानों की शहादत पर एक शौक प्रस्ताव तो पारित नहीं कर पाई। प्रधानमंत्री मोदी ने एमएसपी का झूठा वादा करके आज तक संसद में एक शब्द नहीं बोला, परन्तु किसानों पर झूठे केस लगाकर गिरफ्तार करने वाले और कंटीली तारें, बैरिकेड लगाकर उन्हें रोकने वाले अफसरों को बीजेपी पुरस्कृत करने जा रही है। बीजेपी किसानों के जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता और हरियाणा का किसान इसका जवाब देगा और तानाशाही करने वाले अफसरों को पुरस्कृत करने का जवाब देगा।
यह भी पढ़ें : Farmer’s Financial Assistance : सीएम ने कर्ज में डूबे किसान को तत्काल पहुंचाई आर्थिक सहायता
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…