होम / Adampur Election Results : भजन लाल परिवार का वर्चस्व कायम, भव्य की जीत से समर्थकों में जश्न

Adampur Election Results : भजन लाल परिवार का वर्चस्व कायम, भव्य की जीत से समर्थकों में जश्न

BY: • LAST UPDATED : November 7, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News (Adampur Election Results) : हरियाणा के जिला हिसार में आदमपुर विधानसभा सीट पर भजन लाल (Bhajan Lal) का वर्चस्व कामय है। जी हां, उपचुनाव में आए नतीजों में भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) के सिर पर जीत का सेहरा बंधा है।

बता दें कि उन्हें 15,714 वोटों से विजय हासिल हुई है। भव्य बिश्नोई पूर्व सीएम भजनलाल परिवार की तीसरी पीढ़ी से हैं, जो कि इस बार भाजपा से चुनाव लड़े थे। जैसे ही जीत का पता लगा तो भव्य के समर्थक खुशी से झूम उठे और जमकर पटाखे फोड़े। दिवाली जैसा नजारा आदमपुर में नजर आ रहा था।

आप की जमानत हुई जब्त

इस आदमपुर चुनाव में आम आदमी पाटी की जमानत जब्त हो गई है, कांग्रेस अपनी जमानत बचा सकी। आम आदमी पार्टी के सतेंद्र सिंह और इनेलो के कुरड़ाराम समेत 20 उम्मीदवारों की जमानत जब्त की गई है। आम आदमी पार्टी की बात करें तो उन्हें इस उपचुनाव में केवल3,420 ही पड़े जबकि इनेलो के कुरडाराम को 5,248 वोट मिले।

ये भी पढ़ें : CM Rohtak University Visit : बॉन्ड पॉलिसी स्टूडेंट के हित में : मुख्यमंत्री

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: