इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :
Adarsh Gram Yojana : Development Work was done Fiercely in Sui Village : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वप्रेरित आदर्श ग्राम योजना के तहत भिवानी के गांव सुई में अनेक विकास कार्य हुए हैं। इस कारण सरकार की आदर्श ग्राम योजना का उद्देश्य भी सफल हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्वप्रेरित आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव सुई में झील, पार्क, आडिटोरियम, पुस्तकालय, सड़कें, गलियां व राजकीय स्कूल को नया स्वरूप मिला है।
मुख्यमंत्री बुधवार को स्वप्रेरित आदर्श ग्राम योजना के तहत विकसित आदर्श गांव सुई के उद्घाटन समारोह में ग्रामीणों से सीधा संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव सुई के मूल निवासी उद्योगपति एसके जिंदल ने स्वप्रेरित आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव में अनेक विकास कार्य पूरे करवाए हैं और अन्य समर्थ लोगों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है।
वे ग्रामीणों द्वारा रखी जा रही सभी मांगों को पूरा करवा रहे हैं। अगर ग्रामीण और मांगें रखेंगे तो उन्हें भी पूरा करवा दिया जाएगा। कुछ काम ऐसे हैं जो सरकार के माध्यम से किए जाने हैं। उन्हें सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा। सरकार ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना शुरू की है ताकि अंतिम व्यक्ति व परिवार तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।
सुई व आसपास के गांवों में वन प्रोडक्ट-वन ब्लॉक के तहत 50 एकड़ में छोटे-छोटे उद्योगों का एक कलस्टर बनाया जाएगा जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। गांव में स्पोर्ट्स के प्रति युवाओं की रुचि को देखते हुए स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट के लिए संभावनाएं तलाशी जाएंगी।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में हरियाणा में शुरू की गई आदर्श ग्राम योजना के तहत विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
सुई के मूल निवासी जिंदल परिवार द्वारा अपने गांव को गोद लेकर उसमें करवाए जा रहे विकास कार्य सराहनीय हैं तथा समाज के लिए यह एक अच्छी पहल भी है।
Connect Us : Facebook