India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr. Sumita Mishra : खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने खाद्यान्न भंडारण से जुड़ी एजेंसियों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में दिल्ली से एफसीआई सीएमडी वनिता रतन शर्मा, हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन के एमडी और सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग, हैफेड के एमडी जे गणेशन, एफसीआई हरियाणा की जीएम शरणदीप कौर बराड़ व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की संयुक्त निदेशक अनीता खर्ब सहित खरीद एजेंसियों के अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में मुख्य रूप से सीएमआर चावल के भंडारण की सुविधा पर चर्चा हुई। जिसमें एफसीआई ने हरियाणा सरकार ने करीब 16 लाख एमटी चावल के भंडारण के लिए जगह की जरूरत बताई। जिसमें से 12 लाख 55 हजार एमटी चावल के भंडारण के लिए भंडार गृहों में उपयुक्त जगह पाई गई। इसके अलावा एफसीआई की ओर लंबित भुगतान, गोदामों में अनाज के भंडारण के लिए दर्शाए जाने वाले समय अवधि को लेकर व अंतर जिला गेहूं स्थानांतरण पर एफसीआई द्वारा यातायात खर्च उठाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि मौजूदा धान के सीजन में खरीदी गई धान से निकलने वाले सीएमआर चावल के भंडारण के लिए समुचित व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित की जाए। एफसीआई ने हरियाणा सरकार से 16 लाख एमटी चावल के भंडारण के लिए गोदामों की जरूरत बताई है। इस जरूरत अनुसार सुनिश्चित किए गए गोदामों में से एफसीआई को करीब 12.55 लाख एमटी चावल के भंडारण के लिए गोदाम उपयुक्त पाए गए हैं।
इसीलिए अधिकारी आगामी दिसंबर माह के अंत तक इन सभी जगहों पर स्थित गोदामों में भंडारण के लिए आवश्यक सुविधाएं जुटाएं, ताकि मिलर्स द्वारा एफसीआई को जब चावल दिया जाए तो उसके भंडारण में किसी तरह की परेशानी न आए। इसके लिए जो भी टेंडर आदि के कार्य हैं, उन्हें समय पर पूरा किया जाए। मरम्मत से लेकर स्वीकृति लेने सहित तमाम कार्य समय रहते पूरे करें। उन्होंने धान के सीजन में निर्बाध तरीके से संपन्न हुए धान खरीद सीजन के लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि हरियाणा सरकार का प्रयास उस समय सफल हुए, जब किसानों को धान बेचने में कोई परेशानी नहीं आई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि गोदामों में इस समय जो गेहूं भंडारित है, उसके उठान का काम एफसीआई द्वारा शीघ्रता से सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एफसीआई को चिन्हित गोदाम उपलब्ध करवाएगी व सीएमआर के चावल के भंडारण के लिए हर संभव सहयोग करेगी। समय रहते सभी तरह की मरम्मत पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि गेहूं के सीजन में एफसीआई मंडियों से सीजन के समय जरूरत पड़ने पर सीधा उठान सुनिश्चित करने की योजना तैयार करेगी। एफसीआई के अधिकारियों द्वारा हरियाणा के गोदामों से गेहूं व चावल का जल्द से जल्द उठान करवाया जाएगा।
बैठक में एफसीआई सीएमडी वनिता रतन शर्मा ने हरियाणा सरकार द्वारा धान खरीद के कार्य को सुगमता पूर्वक करवाए जाने पर सभी अधिकारियों को बधाई दी। साथ ही कहा कि एफसीआई द्वारा हरियाणा सरकार के साथ तालमेल कर अनाज के सुरक्षित भंडारण में हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने भुगतान सहित लंबित मुद्दों पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।