होम / IGNOU में जनवरी 2025 सत्र के लिए दाखिले शुरू, जानें दाखिला प्रक्रिया एवं शर्तें

IGNOU में जनवरी 2025 सत्र के लिए दाखिले शुरू, जानें दाखिला प्रक्रिया एवं शर्तें

• LAST UPDATED : December 17, 2024
  • 31 जनवरी 2025 तक ले सकते है इग्नू में दाखिला

India News Haryana (इंडिया न्यूज), IGNOU : इग्नू के करनाल में क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा धर्मपाल ने बताया इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में जनवरी 2025 सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने बताया की विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इग्नू स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की पेशकश करता है।

 IGNOU : प्रवेश के लिए कोई भी अधिकतम आयु सीमा नहीं

स्नातक पाठ्यक्रम के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष होना आवश्यक है।स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना जरूरी है। प्रवेश के लिए कोई भी अधिकतम आयु सीमा नहीं है।

दाखिले के लिए उम्मीदवारों को फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, शैक्षिक योग्यता के प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र और बीपीएल प्रमाण पत्र (योग्य होने पर) की स्कैन की गई कॉपी की जरूरत होगी।उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में अध्ययन का तरीका, प्रोग्राम का प्रकार, मुख्य विषय की जानकारी भरनी होगी। आवेदन फॉर्म में गलती होने पर उसे सुधारने का मौका दिया जाएगा।

Rohtak Sugar Mill के 69वें पेराई सत्र का शुभारंभ, डॉ. अरविंद शर्मा ने किसको दिया मिल को सफलता के मुकाम पर पहुंचाने का श्रेय 

Governor Bandaru Dattatreya ने चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में आयोजित 79वें क्राफ्ट प्रदर्शनी का किया दौरा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT