इंडिया न्यूज, Haryana News (CET Exam) : कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) देने वाले अभ्यर्थियों के लिए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने आवश्यक सूचना जारी की है। एचएसएससी की ओर से कहा गया है कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब अभ्यर्थी 2 नवंबर को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र भी आज एलॉट कर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परीक्षा को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अधिकारियों के साथ मीटिंग की है। इस दौरान उन्होंने यह भी हिदायत दी कि एग्जाम में पूरी पारदर्शिता रखी जाए। अधिकारी NTA को डेली रिपोर्ट भी देंगे।
मालूम रहे कि पहले जानकारी सामने आई थी कि संडे को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन इसके बाद मैसेज वायरल होने लगा कि एग्जाम रद कर दिया गया है, लेकिन हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने स्पष्ट कर दिया कि तय समय पर ही एग्जाम होंगे। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन भोपाल सिंह खादरी का कहना है कि परीक्षा तय समय पर ही होगी।
बता दें कि उक्त एग्जाम के लिए चंडीगढ़ सहित हरियाणा में 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ताकि परीक्षा देने वालों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस परीक्षा के लिए 11,36,874 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। ,
5 और 6 नवंबर को परीक्षा आयोजित होगी जोकि 2 शिफ्टों में होगी। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 11.45 बजे तक होगा। रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8.30 बजे होगा। इसी प्रकार, शाम की शिफ्ट का समय 3 बजे से 4.45 बजे तक होगा। इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1.30 बजे होगा।