प्रदेश की बड़ी खबरें

Adulterated Foods : हरियाणा में खाद्य पदार्थों के 27 फीसदी सैंपल फेल, व्यापारी और दुकानदार लोगों की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़

  • आठ महीने में 309 खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल, सब स्टैंडर्ड और अनसेफ क्वालिटी के मिले

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Adulterated Foods : देश में दूध-दही के खाने के लिए अपनी पहचान रखने हरियाणा में धड़ल्ले से मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचे जाने के चलते लोगों की जिंदगी दांव पर लगाई जा रही है। सरकार और खुद खाद्य एवं औषधि विभाग के तमाम दावे झूठे और खोखले साबित हो रहे हैं क्योंकि खुद विभागीय आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं कि हरियाणा में खाद्य पदार्थों में मिलावट का खेल लगातार जारी है।

विभागीय आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में 8 महीने की अवधि में भरे सैंपल में से एक चौथाई से ज्यादा की गुणवत्ता बेहद खराब मिली तो वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में ऐसे सैंपल भी रहे जो सब स्टैंडर्ड और मिस कैटेगरी में मिले हैं। जिन खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल पाए गए, उनमें दूध, पनीर से लेकर मिठाई व मसालों के साथ अन्य खाद्य पदार्थ शामिल हैं।

8 महीने की अवधि में कुल इतने सैंपल लिए

बता दें कि विभाग ने 1 जनवरी, 2024 से लेकर 31 अगस्त, 2024 तक खाद्य पदार्थों के कुल 1609 सैंपल लिए गए, जिनमें से 1472 के एनालिसिस में 1162 गुणवत्ता पैमाने पर खरे मिले तो 309 सैंपल फेल पाए गए। आंकड़ों से स्पष्ट पता चलता है कि कुल सैंपल में से करीब 27 % मानक पैमाने पर खरा नहीं उतर पाए। आंकड़े ये भी बता रहे हैं कि पूरे प्रदेश में प्रतिदिन केवल सात और माह में केवल 200 सैंपल ही लिए जा रहे हैं।

बाजारों में मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थ धड़ल्ले से बेचे जा रहे

इसका सीधा सा मतलब ये है कि काफी संख्या में खाद्य पदार्थों की जांच विभाग कर ही नहीं पाता और लोगों को मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थ धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। कम सैंपल लिए जाने का सबसे बड़ा कारण ये है कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में न तो पर्याप्त स्टाफ है और न जांच व निगरानी के लिए पर्याप्त अधिकारी हैं। स्थिति ये है कि इस समय प्रदेश के जिलों में निर्धारित से कम जिला खाद्य अधिकारी हैं। ज्यादातर के पास एडिशनल चार्ज है। विभागीय काम को चलाने के लिए पशुपालन विभाग और स्वास्थ्य विभाग से अधिकारियों को डेप्यूटेशन पर लिया गया है और इनके सहारे ही विभाग चल रहा है।

खराब फूड सैंपल के मामले में गुरुग्राम, पानीपत, हिसार, नूंह और फतेहाबाद आगे

आंकड़ों में सामने आया है कि प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिले ऐसे हैं, जहां खाद्य पदार्थों की क्वालिटी बेहद खराब है। हरियाणा के मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में फेल पाए गए 309 सैंपल में से सबसे ज्यादा 47 फूड सैंपल यहां रिपोर्ट हुए हैं। नूंह में दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा 33 खाद्य पदार्थों के सैंपल खराब रिपोर्ट हुए वहीं पानीपत में 32 फूड सैंपल मानक पैमानों पर खरा नहीं उतरे।

इनके अलावा झज्जर में 26, रेवाड़ी में 24, जींद में 16, भिवानी में 14, कैथल में 14, पंचकूला में 13 और सोनीपत में 11 सैंपल फेल मिले। इसी तरह से प्रदेश के रोहतक में 9, फरीदाबाद में 7, फतेहाबाद में 14 , करनाल में 3, कुरुक्षेत्र में 7, नारनौल में 6, पलवल में 4, सिरसा में 6 और यमुनानगर में 2 सैंपल फेल पाए गए।

Karnal News : समाजसेवी बलजीत साल्यान का अमेरिका में सम्मान, मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी ने पीएचडी की उपाधि ने नवाज़ा

241 सैंपल सब स्टैंडर्ड कैटेगरी के मिले

आंकड़ों में सामने आया कि जो सैंपल फेल मिले हैं उनमें से 241 सैंपल सब स्टैंडर्ड कैटेगरी के मिले हैं और 5 सैंपल सब स्टैंडर्ड वर्ग में रखे गए। इसके अलावा 43 सैंपल अनसेफ कैटेगरी में हैं और इसलिए इस लिहाज से इस तरह के खाद्य पदार्थों का सेवन स्वास्थ्य के लिए किसी गंभीर खतरे से कम नहीं है। इनके अलावा 12 सैंपल सब स्टैंडर्ड और अनसेफ कैटेगरी के मिले हैं।

यह बता दें कि फूड एंड सेफ्टी विभाग द्वारा कुल 1609 सैंपल भरे गए थे, जिनमें से 1472 का एनालिसिस किया गया था और उपरोक्त अवधि में 138 सैंपल का एनालिसिस नहीं हो पाया था। एनालिसिस किए गए 1472 सैंपल में से 1162 पास हुए और 309 फेल हुए। इसके अलावा अन्य वर्ग में 8 सैंपल रखे गए हैं।

Rohtak PGI : एचएमपीवी वायरस से निपटने के लिए रोहतक पीजीआई ने कसी कमर, जानें किस तरह की तैयारियों में जुटा पीजीआई प्रबंधन

ये कहना है ज्वाइंट कमिश्नर डीके शर्मा का

खाद्य एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर डीके शर्मा ने बताया कि विभाग ने फूड सेफ्टी अधिकारियों के लिए प्रति माह खाद्य नमूने लेने का लक्ष्य निर्धारित किया है। त्योहारी सीजन में विशेष रूप से निगरानी और सैंपलिंग के लिए निर्देश दिए जाते हैं। जहां पर भी व्यापारियों या दुकानदारों द्वारा खाने-पीने की चीजों में मिलावट की जाती है उन पर सख्ती से कार्रवाई की जाती है।

Haryana Goverment: हरियाणा में बदमाशों का होगा सफाया, CM Saini ने उठाए कई बड़े कदम, नायब सरकार तैयार कर रही नई रणनीति

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Mother-Daughter Commits Suicide : मां ने 10 साल की बेटी के साथ जहर खाकर की खुदकुशी; ऐसा क्यों, पढ़ें पूरी खबर

परिवार का आरोप-बेटी को किया जाता था प्रताड़ित, काफी समय से परेशान चल रही थी…

5 mins ago

Haryana Farmers: सांसद हनुमान बेनिवाल ने किसानों के लिए उठाई आवाज, सरकार से कर डाली बड़ी मांग

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर से सांसद किसान नेता हनुमान बेनिवाल ने मांग…

21 mins ago

Haryana Goverment: नायब सरकार ने अग्निवीरों को दी बड़ी खुशखबरी, खबर जानकर खुशी से उठेंगे झूम

हरियाणा सरकार लगातार प्रदेश के लोगों को खुशखबरियाँ देती जा रही है। इसी बीच अब…

46 mins ago

Ayodhya Ram Mandir LIVE Update : रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर भव्य उत्सव, CM योगी करेंगे महाआरती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की दी बधाई…

56 mins ago