India News Haryana (इंडिया न्यूज), Advance Loan Increase : प्रदेश सरकार अपने कर्मचारियों के हितार्थ कई योजनाएं कर चुकी है। ताजा मामले में हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को एडवांस और लोन की बड़ी राहत दी है, जिसके बाद सरकारी कर्मचारी फूले नहीं समा रहे। सरकार ने मकान निर्माण, विवाह, वाहन और कंप्यूटर खरीदने के लिए एडवांस और लोन सीमा को बढ़ा दिया है। मालूम रहे कि 14 वर्ष पहले 22 नवंबर, 2010 को तत्कालीन सीएम भूपेंद्र हुड्डा की सरकार में यह वृद्धि हुई थी।
जी हां, सरकार के इस नए फैसले के तहत सरकारी कर्मचारी मकान बनाने को लेकर 25 लाख रुपए तक एडवांस लोन ले पाएंगे। पहलेे यह लोन 20 लाख का मिलता था लेकिन अब इसमेें 5 लाख रुपए की राशि को और बढ़ा दिया गया है। इतना ही नहीं बच्चों के विवाह के लिए 3 लाख तक का लोन भी ले सकेंगे। इसके अतिरिक्त अगर आप कोई वाहन और कंप्यूटर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए भी लोन राशि बढ़ाई गई है।
Paddy-Millet Procurement : हरियाणा में धान व बाजरे की खऱीद के लिए अब तक इतने करोड़ का भुगतान
जानकारी के अनुसार आपको बता दें किि गृह आवास भत्ता केवल एक व्यक्ति (पति या पत्नी) ही ले पाएगा। ब्याज दर जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) के बराबर होगी। मकान खरीद के लिए 34 माह का मूल वेतन या अधिकतम 25 लाख रुपए में जो भी कम होगा, वह दिया जाएगा।
वहीं बच्चों की शाादी हेतु 10 माह का मूल वेतन और अधिकतम तीन लाख रुपए एडवांस लिए जा सकेंगे। यह राशि पूरी सेवा के दौरान केवल 2 बार मिल सकेगी। ब्याज दर जीपीएफ के बराबर होगी। इसके अलावा कर्मचारियों को कार खरीदने के लिए 15 माह का मूल वेतन, जिसकी अधिकतम सीमा साढ़े 6 लाख रुपए या मोटर कार की वास्तविक कीमत का 85%, जो भी कम हो, लोन मिलेगा। प्रथम लोन पर ब्याज दर जीपीएफ के बराबर तथा दूसरी बार लोन लेने पर 2% अधिक तथा तीसरी बार लोन लेने पर 4% अधिक होगी। लैपटॉप और कंप्यूटर खरीदने के लिए भी आप 50 हजार की राशि लोन में ले सकेंगे।
Haryana Weather : दिन गर्म और रात में…, ऐसे नजर आ रहा है मौसम, जल्द होगी बड़ी करवट
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhavik Garg KBC : पानीपत के गांव अलुपुर के रहने वाले…
मनोहर लाल ने एटीएंडसी घाटे को कम करने और विद्युत वितरण प्रणाली को मजबूत करने…
हरियाणा की ऊर्जा नीति की देशभर में सराहना, वर्ष 2014 में हरियाणा में लाइन लॉस…
कुल्हाड़ी से वार तथा गाड़ी के टायर चढ़ाकर हत्या के आरोप सूरजगढ़ पुलिस ने मौके…
कोर्ट में गवाही देने के बाद पीड़िता का हो चुका है निधन, फास्ट ट्रैक कोर्ट…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Additional Chief Secretary Sudhir Rajpal : हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार…