होम / Haryana Pollution: Gurugram में प्रदूषण ने मचाया कोहराम, दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी

Haryana Pollution: Gurugram में प्रदूषण ने मचाया कोहराम, दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी

• LAST UPDATED : November 20, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Pollution: हरियाणा से लेकर दिल्ली तक प्रदूषण ने कोहराम मचाया हुआ है। जहाँ एक तरफ हरियाणा में स्कूल बंद किए जा चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के गुरुग्राम में भी दफ्तरों के बंद होने की खबर सामने आई है। आपको बता दें दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी प्रदूषण ने हाहाकार मचाया हुआ है। जिसके चलते बीच निजी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। इससे पहले कई जिलों में 12वीं तक के स्कूलों को भी बंद करने के आदेश दिए गए थे।

  • दफ्तर जाने वालों के लिए बड़ी राहत
  • कई जिलों में 12वीं तक स्कूल बंद

Hooda Targeted BJP Government : “पूत के पांव पालने में ही…,हुड्डा ने भाजपा सरकार को लिया आड़े हाथ और जमकर निकाली भड़ास

दफ्तर जाने वालों के लिए बड़ी राहत

प्रदूषण के बढ़ते हुए कहर को देखते हुए दिशानिर्देश के मुताबिक, गुरुग्राम में सभी निजी संस्थानों और कॉर्पोरेट ऑफिसों को 20 नवंबर 2024 से वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ये निर्देश अगली सूचना जारी होने तक लागू रहेंगे। साथ ही आपको बता दें, ये पॉलिसी 50 फीसदी तक लोगों को घर से काम करने की अनुमति दी गई है। यह गंभीर वायु गुणवत्ता स्तरों से निपटने और क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए GRAP उपायों का समर्थन करने के लिए अहम कदम है।

Haryana Assembly: हरियाणा विधानसभा में अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने दी रूलिंग, अब नहीं होगा ‘एक्टिंग स्पीकर’ शब्द का उपयोग

कई जिलों में 12वीं तक स्कूल बंद

बढ़ते प्रदूषण के चलते स्कूल जाने वाले बच्चो को ज्यादा समस्या नहीं हो इसलिए स्कूल भी बंद किए जा चुके हैं। दरअसल दफ्तरों में ये नियम लागू होने से पहले सोमवार यानी 18 नवंबर को हरियाणा सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए। सरकारी आदेश के मुताबिक गुरुग्राम, नूंह, झज्जर, फरीदाबाद, रेवाड़ी, रोहतक भिवानी, चरखी दादरी, सोनीपत और महेंद्रगढ़ में 12वीं तक के स्कूलों में क्लासेज बंद कर दी गईं।

Bag Stolen From Wedding: गजब हो गया! पूर्व जिला अध्यक्ष के बेटे की शादी में हुई चोरी, गायब हुआ इतने रुपयों से भरा बैग