India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Pollution: हरियाणा से लेकर दिल्ली तक प्रदूषण ने कोहराम मचाया हुआ है। जहाँ एक तरफ हरियाणा में स्कूल बंद किए जा चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के गुरुग्राम में भी दफ्तरों के बंद होने की खबर सामने आई है। आपको बता दें दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी प्रदूषण ने हाहाकार मचाया हुआ है। जिसके चलते बीच निजी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। इससे पहले कई जिलों में 12वीं तक के स्कूलों को भी बंद करने के आदेश दिए गए थे।
प्रदूषण के बढ़ते हुए कहर को देखते हुए दिशानिर्देश के मुताबिक, गुरुग्राम में सभी निजी संस्थानों और कॉर्पोरेट ऑफिसों को 20 नवंबर 2024 से वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ये निर्देश अगली सूचना जारी होने तक लागू रहेंगे। साथ ही आपको बता दें, ये पॉलिसी 50 फीसदी तक लोगों को घर से काम करने की अनुमति दी गई है। यह गंभीर वायु गुणवत्ता स्तरों से निपटने और क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए GRAP उपायों का समर्थन करने के लिए अहम कदम है।
बढ़ते प्रदूषण के चलते स्कूल जाने वाले बच्चो को ज्यादा समस्या नहीं हो इसलिए स्कूल भी बंद किए जा चुके हैं। दरअसल दफ्तरों में ये नियम लागू होने से पहले सोमवार यानी 18 नवंबर को हरियाणा सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए। सरकारी आदेश के मुताबिक गुरुग्राम, नूंह, झज्जर, फरीदाबाद, रेवाड़ी, रोहतक भिवानी, चरखी दादरी, सोनीपत और महेंद्रगढ़ में 12वीं तक के स्कूलों में क्लासेज बंद कर दी गईं।
हरियाणा के किसानों काफी लंबे समय से सरकार से एक मांग कर रहे थे। जिस…
इजराइल द्वारा हमला करने के बाद ईरान बिलबिला उठा है। अब पलटवार करने के लिए…
इस समय सबसे अधिक मरीज जिसके पाए जाते हैं वो है डाइबिटीज और कोलेस्ट्रॉल। ऐसे…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punjab-Haryana High Court : हरियाणा के युवा ने वकील बनने का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News : रेवाड़ी में एक नाबालिग के साथ अपहरण के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hooda Targeted BJP Government : नई सरकार भी पिछली भाजपा सरकार…