India News Haryana (इंडिया न्यूज), Advisory Issued on Festival : देशभर में इस समय फेस्टिवल सीजन चल रहा है जिसको लेकर सुरक्षा बंदोबस्त भी किए जा रहे हैं। इसी तरह हरियाणा में भी त्योहारों को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्थाएं की जा रही है। जी हां दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ पूजा और गुरुपर्व के दौरान रेलवे ट्रैक, ट्रेनों, स्टेशनों, पुल और रेलवे परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इस कारण रेलवे ने एडवाइजरी जारी कर दी है। आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त द्वारा अंबाला मंडल के सभी प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि त्योहारों के लिए रेलवे सीमाओं में सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की कमी न रहने दी जाए।
त्योहारों को लेकर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की काफी भीड़ रहती है। इसी कारण धार्मिक स्थानों, भीड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक तत्व शरारत करके माहौल को बिगाड़ते हैं। इसी कारण इन पर कड़ी नजर रहेगी। त्योहारों के मद्देनजर पूरे मंडल में पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं बिहार की तरफ जाने वाली ट्रनों में भी अधिक भीड़ बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
रेलवे ट्रैक की सुरक्षा एवं ट्रेनों के सुचारु संचालन के लिए प्रत्येक ड्यूटी पर तैनात स्टाफ एवं अधिकारी पूरी तरह से आपसी तालमेल के साथ कार्य करें और लगातार पेट्रोलिंग जारी रखें। रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों में अगर कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो उसकी निगरानी रखें और सूचना उच्चाधिकारियों को दें।
वहीं आपको बता दें कि स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिस पर 24 घंटे नजर रहेगी। संदिग्ध व्यक्ति को तुरंत काबू किया जाएगा। इतना ही नहीं इन दिनों भीड़ के चलते यात्रियों को जहरखुरानी व सामान चोरी की घटनाओं से बचने की भी जरूरत है। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर काम करने वाले कुलियों, ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों तथा सफाई करने वाले कर्मचारियों से भी संपर्क में रहें।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Parliament Winter Session: भारत की संसद का शीतकालीन सत्र कल,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज…
दहेज में 80 लाख सहित अन्य सामान मांगने को लेकर वर्ष 2023 में हुई थी…
पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों के बाद लोगों का फूटा गुस्सा पुलिस की गाड़ी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Huge Fire In Panipat Factory : हरियाणा के जिला पानीपत…