इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर 67 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं। उम्मीदवार घोषित होने के बाद अब वहां पर जो अन्य संभावित उम्मीदवार से उनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बगावती सुर देखने को मिल रहे हैं। इंद्री विधानसभा से पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री रहे करण देव कंबोज के द्वारा अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया गया है। और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बगावत शुरू कर दी गई है।
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा इंद्री विधानसभा से रामकुमार कश्यप को अपना प्रत्याशी बनाया गया है। वह करनाल विधानसभा से पूर्व जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद को प्रत्याशी बनाया गया है। नीलोखेड़ी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूर्व विधायक कबीरपंथी को प्रत्याशी बनाया गया है। घरौंडा विधानसभा से एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हरविंदर कल्याण को प्रत्याशी बनाया गया है लेकिन कई जगह पर दूसरे नेताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन और बगावत का सिलसिला शुरू कर दिया गया है।
करनाल जिले में इंद्र विधानसभा से पूर्व विधायक और मंत्री करण देव के द्वारा सबसे पहले बगावत की गई है और उन्होंने सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी वजह से ही मुझे टिकट नहीं मिली है। उन्होंने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वह अपने समर्थकों के साथ मीटिंग करके आगे का फैसला लेंगे। फिलहाल उन्होंने पार्टी के प्रत्येक पद से इस्तीफा दे दिया है।
वहीं अगर बात करें भारतीय जनता पार्टी के द्वारा करनाल जिले की असंध विधानसभा से अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उस सीट को लेकर लगातार मंथन किया जा रहा है। लेकिन अभी तक वहां पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है कहीं ना कहीं वह सीट भी प्रत्याशी को लेकर उनके लिए गले की फ़ांस बनी हुई है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या दूसरी विधानसभा सीट पर भी उतारे गए प्रत्याशियों के खिलाफ दूसरे नेता बगावत पर उतरते हैं या फिर उनका समर्थन करते हैं।
Haryana Election 2024: हरियाणा कांग्रेस की लिस्ट आने में देरी क्यों? सामने आई ये वजह