India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bajrang Punia Statement: हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट डालने के बाद सभी नेताओं ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है । ऐसे में अब चर्चाओं में रहे कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पुनिया ने बड़ा बयान दे दिया है। दरअसल, मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा के लोगों से अपील करता हूं कि वो ज्यादा से ज्यादा वोट करें। इस दौरान बजरंग ने यह भी कहा कि, आज हरियाणा में रोजगार की कमी है। 2005-2014 तक जो सरकार रही, उसमें समाज के हर वर्ग का विकास हुआ। इसके अलावा सत्तारूढ़ बीजेपी पर तंज कस्ते हुए पुनिया ने कहा की, पिछले 10 सालों में खिलाड़ी हों, किसान हों, जवान हों, जिसने भी आवाज उठाई, उन पर लाठियां बरसाई गईं। इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए आप ज्यादा से ज्यादा वोट करें। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार लानी है।
Assembly Election Exit Poll 2024 : ये भी जान लें एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल, क्या ये सही…
#WATCH | Jhajjar, Haryana: After casting his vote, Congress leader and wrestler Bajrang Punia says, “I appeal to the people of Haryana to vote as much as possible. Today there is a lack of employment in Haryana. The government that was in power from 2005-2014, every section of… https://t.co/UjIjulb8b9 pic.twitter.com/Fs3C1AQNuV
— ANI (@ANI) October 5, 2024