होम / Devender Babli : कांग्रेस से टिकट मिलने की उम्मीद टूटने के बाद देवेंद्र बबली थामेंगे भाजपा का दामन

Devender Babli : कांग्रेस से टिकट मिलने की उम्मीद टूटने के बाद देवेंद्र बबली थामेंगे भाजपा का दामन

• LAST UPDATED : September 1, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Devendra Babli : हरियाणा विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच नेताओं का पार्टियां बदलने का दौर लगातार जारी है। यहां नहीं तो वहां सही की सोच के साथ नेताओं को जहां उम्मीद पूरी होती नजर नहीं आ रही तो दूसरी पार्टी कीऔर रुख कर कर रहे है, उम्मीदें वहां भी पूरी होंगी या नहीं ये नहीं कहा जा सकता, लेकिन फ़िलहाल दल बदल की जारी है। जिसके चलते चर्चा चल रही है कि हरियाणा में जेजेपी विधायक व पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली सोमवार को दिल्ली में भाजपा ज्वाइन करेंगे।

Devender Babli : खट्टर की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता लेंगे

बताया जा रहा है कि बबली हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता लेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बबली के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन टिकट के लिए कांग्रेस द्वारा मना किए जाने पर उन्होंने अब भाजपा की ओर रुख कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार देवेंद्र बबली टिकट के लिए दिल्ली स्थित कुमारी सैलजा के आवास पर देखे गए थे और उसी दिन कुछ देर दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के अंदर हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया के दफ्तर में भी गए थे। कहा जा रहा है कि दीपक बाबरिया ने टिकट देने से मना कर दिया। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान टोहना में बबली कुमारी सैलजा की मदद की थी।

Former CM Bhupinder Singh Hooda : भर्तियों को पूरा करवाने की मांग को लेकर आंदोलनरत युवाओं की मांगों पर हुड्डा का बड़ा ऐलान

Digvijay Chautala के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस जारी, बिना अनुमति के किया ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT