Others

लखनऊ के बाद अब पानीपत में महिला की दबंगई…जाने पुरा मामला

पानीपत

पानीपत के शेरा गांव के पास छेड़छाड़ का आरोप लगाकर कार सवारों को पीटने वाली स्कूटी सवार महिला को पुलिस ने थाने जमानत दे दी है। पुलिस ने महिला, उसके पति और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। महिला का पति और उसके  साथी अभी फरार है। पुलिस दोनों की तलाश में लगी है। लखनऊ के बाद हरियाणा के पानीपत से भी एक महिला का कारसवारों की सरेआम पिटाई का वीडियो सामने आया था।

महिला ने सड़क पर ही कार सवार युवकों को न सिर्फ थप्पड़ मारे बल्कि उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। खुद पीटने के बाद महिला ने अपने पति को भी घटनास्थल पर बुलाया और उसने भी बल्ले से युवकों की पिटाई की। कार सवार युवकों पर महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। वहीं, पीड़ित युवकों का कहना था कि अगर हमसे कोई गलती हुई है तो पुलिस को बुलवाइए, लेकिन महिला और उसके रिश्तेदारों ने उनकी एक नहीं सुनी। मारपीट का लाइव वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई की थी। पीड़ित युवक बजराज शर्मा की शिकायत पर महलौडा थाना पुलिस ने आरोपी महिला गांव ब्राह्मण माजार निवासी बबली है। उसके पति भूप सिंह और एक अज्ञात के खिलाफ 5 धाराओं में केस दर्ज करने के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया था।

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

38th National Games में फिर छाई एमएसजी भारतीय खेल गांव की तैराक, खुली जीप में बैठाकर निकाला विजयी जुलूस

मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…

1 min ago