India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Tweet : हरियाणा के कार्यवाहक सीएम नायब सैनी पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद नई दिल्ली में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। वहीं माना जा रहा है कि नायब सैनी ने अपने मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देने के लिए पीएम से परामर्श किया।
मुलाकात के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “मैंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की और उन्हें विधानसभा चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी। मुझे विश्वास है कि विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा की भूमिका और भी महत्वपूर्ण होगी।”
PM Narendra Modi tweets, “I salute the people of Haryana for giving a clear majority to the Bharatiya Janata Party once again. This is the victory of the politics of development and good governance. I assure the people here that we will leave no stone unturned to fulfil their… pic.twitter.com/EHVXMjgbTD
— ANI (@ANI) October 8, 2024
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी मुलाकात पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि “प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट हुई है। हरियाणा में हमारी जो प्रचंड जीत हुई है, उसके बारे में मैंने प्रधानमंत्री मोदी को बताया है। मैंने प्रधानमंत्री को कहा है कि उन्हें हरियाणा के लोग बहुत प्यार और स्नेह करते हैं, जिसका परिणाम है कि तीसरी बार हरियाणा में डबल इंजन की सरकार बन रही है।”
सैनी ने कहा, “…मेरी जो ड्यूटी थी वो मैने पूरी की है। यह(मुख्यमंत्री कौन होगा) हमारा संसदीय बोर्ड तय करेगा… विधायक दल अपना नेता चुनेगा, किसे चुनेगा या किसे नहीं चुनेगा ये उस पर है… हमारे यहां ‘किंतु-परंतु’ नहीं है… संसदीय बोर्ड का जो आदेश होगा वो मान्य होगा… उनका जो भी फैसला होगा वो सर्वमान्य है।”
Haryana Congress Defeat’s Reasons : आखिर कौने से थे वो कारण जो कांग्रेस को ले डूबे, जानिए
Haryana Vidhan Sabha Election : चुनाव कई दिग्गजों के लिए दुस्वप्न साबित हुए, कई जीतने में सफल रहे