India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा में बीजेपी की जीत ने देशभर में घमासान मचा कर रख दिया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद अपनी ही पार्टी के नेता सवाल खड़े कर रहे हैं। जहाँ एक तरफ बीजेपी जीत का जश्न मना रही हैं वहीं कांग्रेस पर उनकी पार्टी के ही नेता उन्हें नसीहत दे रहे हैं। अब इसी बीच हरियाणा के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव का कहना है दक्षिणी हरियाणा की कई सीटों पर पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर आत्मचिंतन करने की जरुरत है।
अब कांग्रेस की हार को लेकर कांग्रेस नेता अजय सिंह की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। दरअसल, कांग्रेस नेता अजय सिंह यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”पार्टी को दक्षिणी हरियाणा विशेषकर गुरुग्राम, रेवाडी, महेंद्रगढ़ और फ़रीदाबाद में अपनी विफलता के लिए आत्मनिरीक्षण करना चाहिए, जहां उसे सिर्फ 1 सीट मिली. सीडब्ल्यूसी, सीईसी, एआईसीसी महासचिवों और यहां तक कि एचपीसीसी में भी अहीरवाल का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। एआईसीसी ओबीसी का अध्यक्ष दंतहीन है। इनके इस संदेश के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। आपको बता दें इस मुद्दे को लेकर राहुल गाँधी ने भी खुद सवाल खड़े किए थे। इनके अलावा कई और भी नेता हैं जो कांग्रेस को सलाह दे रहे हैं।
यह प्रतिक्रिया कांग्रेस नेता अजय सिंह यादव की तरफ से इसीलिए आई है क्यूंकि, उनके बेटे चिरंजीव राव को विधानसभा चुनाव में रेवाड़ी सीट पर करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस बात से अजय सिंह यादव काफी निराश हैं और पार्टी पर कई सवाल खड़े कर दिए। आपको बता दें, चिरंजीव राव को 54 हजार 978 वोट हासिल हुए जबकि बीजेपी के विजयी उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह यादव को 83 हजार 747 वोट मिले। इस सीट पर लक्ष्मण सिंह यादव को 28 हजार 769 वोटों के अंतर से जीत मिली। यहां चिरंजीव राव दूसरे नंबर पर रहे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…