India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kanika Katiyar Report, Bhupendra Hooda Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार होना भूपेंद्र हुड्डा के लिए परेशानी का सबब बन गया है। जहाँ एक तरफ आज यानी 17 अक्टूबर को हरियाणा में बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस हरियाणा में नेता विपक्ष का चयन करने में जुट गई है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि विधायक दल की बैठक से पहले पुर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा ने दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन किया। वहीं कांग्रेस के सूत्रों से अंदरूनी खबर यह भी आ रही है कि, विधायक दल की बैठक से पहले 30 विधायक आज देर शाम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के दिल्ली आवास पहुँचे लेकिन कुछ विधायक ऐसे भी तो जो इस बैठक में शामिल नहीं हुए।
आपको बता दें कांग्रेस ने बीजेपी के शपथ ग्रहण के बाद यानी 18 अक्टूबर को चंडीगढ़ में विपक्ष का नेता चुनने के लिए विधायक दल की बैठक रखी। लेकिन उससे पहले ही 30 विधायक आज देर शाम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के दिल्ली आवास पहुँचे। सूत्रों के मुताबिक़ आज की बैठक भुपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा बुलाई गई थी जिसमे हुड्डा समर्थक 30 विधायक शामिल हुए, लेकिन हैरानी की बात तो यह है की इस बैठक में सिर्फ़ हुड्डा खेमे की विधायक पहुँचे बाकी छह विधायक जो की हुड्डा गुट के नहीं है वो इस बैठक में शामिल नहीं हुए। जिसके बाद इस बात पर चर्चा हो रही है कि आखिर वो 6 विधायक इस बैठक में शामिल क्यों नहीं हुए।
Sirsa Bribe Case : हरियाणा रोडवेज के रिश्वतखोर चालक को चार साल कैद
दरअसल हरियाणा में कांग्रेस की विधायक दल की बैठक होने से पहले ही दिल्ली में हुड्डा आवास पर 30 विधायक पहुंचे, हुड्डा को मिला कर आकड़ा 31 पहुँचा, लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि, 6 विधायक उनके आवास नहीं पहुंचे, दरअसल, हरियाणा में चुनावी नतीजे में कांग्रेस के 37 विधायक जीते है। जिसमे से ज्यादातर हुड्डा गुट के है बाक़ी एंटी हुड्डा। जिसमे से दो कुमारी सेलजा के खेमे के विधायक है। साथ ही इन विधायकों में से एक आदित्य सुरजेवाला का बेटा रणदीप सुरजेवाला भी शामिल है। बाकी बचे तीन एंटी हुड्डा खेमे के विधायक हैं। जो विधायक हुड्डा के आवास नहीं पहुंचे उनमे चंद्रमोहन बिश्नोई,सैली चौधरी,अकरम खान, रेणु बाला , आदित्य सुरजेवाला, नरेश सेलवाल
CM Oath ceremony : के लिए जींद डिपो से जाएंगी 120 से अधिक बसें, यात्रियों को होगी परेशानी
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari Viral News : हरियाणा के जिला रेवाड़ी के आर्मी अफसर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kishan Chaudhary Taunts Hooda : भिवानी में पूर्व कृषि मंत्री चौधरी…
पाइट में चलो थियेटर उत्सव, कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा- मंच से जुड़ें बच्चे,…
भारत का युवा देश की उन्नति का आधार : सुभाष बराला चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abhay Chautala Taunts Dushyant हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी…
परमात्मा को जीवन में शामिल करने से होता है मानवीय गुणों का विस्तार : निरंकारी…