India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shamsher Gogi Attacks : कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अपने ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी की जांच की मांग कर डाली। गोगी का कहना है कि विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष कुछ और ब्यान देते हैं और बाबरिया जी इसका खंडन कर रहे हैं। सबसे पहले इनकी जांच होनी चाहिए। पार्टी का इतना बड़ा नुकसान करने के बाद दोनों के ही बयान का तालमेल नहीं है।
बता दें कि कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया जहां विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते नजर आ रहे हैं और पार्टी की गुटबाजी को नकारते हुए बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं कि गुटबाजी का प्रचार भाजपा कर रही है लेकिन कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी के निशाने पर पिछले कई दिनों से कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान हैं।
पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि ईवीएम हार का एक फैक्टर हो सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि हार का कारण संगठन न होना और सीनियर नेताओं का आपसी तालमेल न होना और पार्टी के जो सीनियर नेता थे, उनकी आपस में बात तक नहीं होती थी, उसी को लेकर लोगों में गलत मैसेज गया। उस मैसेज को भाजपा ने पूरी तरह से भुनाने का काम किया। अपने आप को बचाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष कुछ और कह रहे हैं और प्रदेश प्रभारी कुछ और कह रहे हैं।
CM Saini: हरियाणा में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव की तिथि घोषित, जनवरी में होंगे मतदान
वहीं गोगी ने यह भी कहा कि कार्यकर्ता हार के बाद निराश जरूर हैं, लेकिन हताश नहीं। फिर से वह दिल्ली की तरफ ताक रहा है, कोई अच्छा फैसला हो, ताकि पार्टी को नई लीडरशिप मिल सके, शंभू बॉर्डर पर किसानों के मामले में गोगी ने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट की बात भी नहीं मान रही सरकार। पहले खुद कह रही है कि पैदल जा सकते हैं लेकिन जब वह पैदल जाने की कोशिश करते हैं तो उन्हें रोक लिया जाता है। किसानों के ऊपर अत्याचार हो रहा है।
Haryana Youths: अमेरिका करेगा हरियाणा में बड़े पैमाने पर निवेश, युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर
बोले- योजना तत्काल प्रभाव से लागू्र चुनाव के बाद दी उक्त राशि में और होगी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), One Nation One Election : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को…
बढ़ते सड़क हादसों ने हरियाणा के लोगों को अलग ही चिंता में दाल दिया है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Poor Memory : कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो…
इस समय हरियाणा के नारनौल से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, हरियाणा के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Diljit Dosanjh Show Advisory : चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग…