इंडिया न्यूज,चंडीगढ़ ।
After Vegetables, Now The Price of Fruits Broke People’s Back : सब्जियों के बाद अब फलों के भाव ने भी लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है । हरियाणा में हरी सब्जियों की कीमत में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है । प्रदेश में सब्जियों की महंगाई से थोड़ी-बहुत राहत जरूर मिली है । आलू प्याज, टमाटर के दाम में फिलहाल सामान्य हैं जबकि मटर, शिमला मिर्च, मशरूम, मिर्च, नीबू और भिंडी के दाम तो आसमान पर हैं ।
इसके साथ साथ फलों की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल आया है । सब्जियों के दामों में तेजी आने से आम आदमी की रसोई का बजट एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गया । वहीं दूसरी ओर फलों के दाम में भी कोई खास कमी देखने को नहीं मिल है, लेकिन उम्मीद है कि जैसे-जैसे मंडियों में फल पहुंचने लगेंगे फलों के दाम भी कम होने लगेंगे । फिलहाल इन दिनों मंडियों में फल-सब्जियों की आवक में सुधार हो रहा है ।
लोकल सब्जियों के मंडी पहुंचने से और बाकी राज्यों से आवक पूर्ति होने से आम आदमी को हल्की राहत जरूर मिली है, लेकिन मांग अधिक होने के कारण दाम अभी उतने नहीं घटे हैं जितने होने चाहिए. हरियाणा की मंडियों में आलू, गोभी जैसी सब्जियां जो पहले 40 से 50 रुपये प्रति किलो बिक रही थी वो अब 15 रुपये से 25 रुपये प्रति किलो बिक रही हैं ।
कुछ वक्त पहले लोगों की थालियों से गायब होने वाला टमाटर अब 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है । ऐसे ही प्याज और खीरा भी 25-30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है । हरियाणा में फलों की भी रोजाना बदल रही है । ताजा जारी कीमतों के मुताबिक हरियाणा में केला 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है । वहीं सेब आज 100 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है ।
फल दाम
केला 30
सेब 120
अनार 120
अमरूद 30
संतरा 80
अंगूर 90
After Vegetables, Now The Price of Fruits Broke People’s Back
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…