होम / Bhupindar Singh Hooda’s Matlauda Rally : लोकसभा में जीत के बाद हरियाणा में भी कांग्रेस की सरकार बनना तय : हुड्डा

Bhupindar Singh Hooda’s Matlauda Rally : लोकसभा में जीत के बाद हरियाणा में भी कांग्रेस की सरकार बनना तय : हुड्डा

• LAST UPDATED : May 17, 2024

संबंधित खबरें

  • करनाल की जनता खुद लड़ रही है पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव :  बुद्धिराजा
India News (इंडिया न्यूज), Bhupindar Singh Hooda’s Matlauda Rally : किसान नई फसल तो जनता नई सरकार की तैयारी में जुट गई है और देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मतलौडा रैली के मंच से कही। हुड्डा यहां करनाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस बीजेपी ने किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, कच्चे कर्मी, सफाई कर्मी समेत हर वर्ग पर लाठियां बरसाई हैं।

Bhupindar Singh Hooda’s Matlauda Rally : संविधान व लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई

अब लाठी की चोट का बदला वोट की चोट से लेने का मौका आ गया है। ये सिर्फ चुनावी नहीं बल्कि संविधान व लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। जिस तरह पूरा हरियाणा बीजेपी को हराने के लिए एकतरफा कांग्रेस को वोट दे रहा है, उसी तरह करनाल भी इस मुहिम का हिस्सा बन गया है। करनाल से दिव्यांशु बुद्धिराजा की जीत, राजनीति में युवाओं की भागीदारी की जीत होगी।

 

Bhupindar Singh Hooda's Matlauda Rally

Bhupindar Singh Hooda’s Matlauda Rally

अपराधी और बदमाशों को यहां नहीं रहने दिया जाएगा

हुड्डा ने कहा कि पूरे देश से इनपुट आ रहे हैं कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। लोकसभा की जीत के बाद हरियाणा में भी कांग्रेस की सरकार बनना तय है। जैसे ही हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो अपराधी और बदमाशों को यहां नहीं रहने दिया जाएगा। हुड्डा ने 2005 में जो संदेश बदमाशों को दिया गया था, उनको रैली के मंच से दोहराते हुए कहा कि बदमाश या तो अपराध का रास्ता छोड़ दें या फिर हरियाणा छोड़ दें।

30 लाख सरकारी नौकरियां एक साल के भीतर देने का वादा

कांग्रेस चाहती है कि हरियाणा के युवा नशे, अपराध व पलायन का शिकार होने की बजाए रोजगार के रास्ते पर आगे बढ़ें।इसलिए कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में 30 लाख सरकारी नौकरियां एक साल के भीतर देने का वादा किया है। हरियाणा कांग्रेस ने भी 2 लाख से ज्यादा नौकरियां देने की घोषणा की है। साथ ही कांग्रेस का वादा है कि प्रदेश में सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपए पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन और किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाएगी।

कांग्रेस के पास जनबल और युवा बल

इस मौके पर दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि बीजेपी के पास बेशक धनबल और सत्ता बल है, लेकिन कांग्रेस के पास जनबल और युवा बल है। कांग्रेस हाईकमान ने एक सामान्य परिवार के युवा को एक पूर्व मुख्यमंत्री के सामने चुनाव मैदान में उतारा है। इसलिए करनाल की जनता खुद उनका चुनाव लड़ रही है।
कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए लगातार नए साथी भी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। पानीपत की पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी, नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर और पूर्व डिप्टी मेयर मनोज वधवा जैसे कई बड़े नेताओं ने बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का साथ निभाने के लिए आगे आए हैं।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT