India News Haryana (इंडिया न्यूज), The Sabarmati Report film: शनिवार को भिवानी के सन सिटी सिनेमा हॉल में पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी, जो गोधरा कांड पर आधारित है। इस फिल्म में एक पत्रकार की खोजी पत्रकारिता के जरिए गोधरा कांड की सच्चाई को उजागर किया गया है। फिल्म देखने के बाद जेपी दलाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस फिल्म से यह स्पष्ट हो गया है कि गोधरा कांड से जुड़े तथ्यों को छुपाकर देश को गुमराह किया गया।
जेपी दलाल ने इस कांड के बाद देश में फैले सांप्रदायिक तनाव और तुष्टिकरण की राजनीति पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि न्याय मिलने में देर हो सकती है, लेकिन अंत में सच्चाई की ही जीत होती है। उन्होंने पत्रकारिता की अहमियत को रेखांकित करते हुए कहा कि जब भी सच दबाने की कोशिश की जाती है, तो कोई न कोई पत्रकार उसे सामने लाकर जनता तक पहुंचाता है।
फिल्म देखने के बाद उन्होंने यह भी कहा कि गोधरा कांड के बाद देश को तोड़ने वाली ताकतों ने सच्चाई को दबाया था। देश में राजनीति और मीडिया ने एक खास वर्ग के हितों की बात की, लेकिन अब यह फिल्म देशवासियों को सच बताने का काम कर रही है।
इस अवसर पर जेपी दलाल के साथ विधायक घनश्याम सर्राफ और जिला प्रधान मुकेश गौड़ सहित सैकड़ों लोग भी फिल्म देखने पहुंचे। यह फिल्म प्रदेश भर में चर्चा का विषय बन चुकी है और लोगों को गोधरा कांड की सच्चाई से रूबरू करा रही है।