इंडिया न्यूज, Haryana News: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में गुरुवार की सुबह सैकड़ों युवा सड़कों पर उतर आए और जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। बता दें कि रेवाड़ी और चरखी दादरी समेत कई जगहों पर युवाओं ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
रेवाड़ी में युवा सामान्य बस स्टैंड के बाहर रोड पर इकट्ठा हुए और जाम लगा दिया। इस दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो डीएसपी मो. जमाल सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए और युवाओं से जाम खुलवाने का प्रयास किया, परंतु युवा सरकार की इस योजना को रद करने की मांग पर अड़े रहे।
प्रदर्शन कर रहे युवाओं का आरोप था कि सरकार सेना में 4 साल के लिए भर्ती करके उनका भविष्य बर्बाद करना चाहती है। वह सेना में सेवाएं देने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन चार वर्षों की भर्ती के बाद वह कहीं के नहीं रहेंगे। वहीं जिला प्रशासन ने युवाओं को बताया कि यह निर्णय केंद्र का है। उनकी मांग को सरकार के पास भेज दिया जाएगा। फिलहाल प्रशासन की युवाओं के साथ लगातार बातचीत चल रही थी।
यह भी पढ़ें : बिहार में ‘अग्निपथ’ का विरोध: कहीं मुख्य सड़क मार्ग जाम, कहीं ट्रेनें रोकी
यह भी पढ़ें : हरियाणा में हल्की बारिश, तापमान में आई मामूली गिरावट