इंडिया न्यूज, Haryana News, Agnipath Scheme Protest: अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में भी अग्निपथ योजना का विरोध लगातार जारी है। महेंद्रगढ़ में अग्निपथ के विरोध में शनिवार को उग्र प्रदर्शन में युवाओं ने एक गाड़ी में ही आग लगा दी। आक्रोषित युवाओं ने राव तुलाराम चौक से स्टेट हाईवे पर शोरूम में काफी तोड़फोड़ की। कई गाड़ियों के शीशे तक तोड़ डाले गए।
रेलवे स्टेशन की लाइनों पर भी ड्रम आदि फेंके गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे युवाओं को वहां से खदेड़ दिया। गुस्साए युवाओं ने महेंद्रगढ़ रेवाड़ी हाईवे पर लकड़ियां डालकर बीच सड़क पर आग लगा दी। इस मामले में पुलिस ने करीब 100 युवाओं को हिरासत में ले लिया है।
सोनीपत के गोहाना में आक्रोश नजर आया है। गोहाना में अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने रोहतक-पानीपत हाईवे पर जाम लगा दिया है। पुलिस और उच्चाधिकारियों के साथ कई अफसर युवाओं को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। गोहाना से यह भी जानकारी आई है कि युवाओं ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर भी पत्थर बरसाए, जिसमें एक पुलिस कर्मी घायल हो गया।
पानीपत में युवाओं ने संजय चौक से पैदल यात्रा निकाली और प्रदर्शन करते हुएअग्निपथ योजना को वापस करने की और लघु सचिवालय पहुंचे। इस दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ कड़ा विरोध किया और कहा कि सरकार हमारा भविष्य खराब करने पर तुली हुई है। युवाओं के रोष प्रदर्शन से जीटी रोड पर दो घंटे तक 5 किलोमीटर तक जाम लगा रहा।
यह भी पढ़ें : ‘अग्निपथ’ की आग हरियाणा में भी सुलग रही