इंडिया न्यूज, हरियाणा।
Agriculture Laws Repealed देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 नवंबर को गुरुपर्व के मौके पर देशभर के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। यह किसानों की जीत इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो चुकी है। शुक्रवार के दिन यानी गुरुपर्व के दिन मोदी ने जैसे ही तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया, देशभर के किसान खुशी से झूम उठे। वहीं ऐलान होते ही दिल्ली के सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर पिछले एक साल से डटे किसान खुशी से झूम उठे। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर गले-मिल रहे हैं। ज्ञात रहे सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर कई किलोमीटर एरिया में किसानों के टेंट लगे हुए हैं। किसानों ने अपने टेंट में ही जश्न मनाना शुरू कर दिया।
पीएम का संबोधन सुबह नौ बजे शुरू हुआ और यह कोरोना के दौर में उनका ग्याहरवां संदेश था। पीएम ने कहा, कृषि में सुधार के लिए सरकार तीनों कानून लाई थी ताकि छोटे किसानों को और ताकत मिल सके।
पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए की। उन्होंने कहा कि वह विश्व भर में सभी लोगों व देशवासियों को गुरु पर्व की बधाई देते हैं। उन्होंने कहा, यह भी सुखद है कि श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर अब फिर से जनता के दर्शनार्थ खुल गया है।