होम / Shyam Singh Rana की प्रदर्शनकारी किसानों को नसीहत- किसान अपने-अपने मुख्यमंत्री से बात करके करें समस्याओं का समाधान

Shyam Singh Rana की प्रदर्शनकारी किसानों को नसीहत- किसान अपने-अपने मुख्यमंत्री से बात करके करें समस्याओं का समाधान

BY: • LAST UPDATED : December 8, 2024
  • बोले 9 को प्रधानमंत्री का पानीपत दौरा सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी
  • ज्यादा लंबा आंदोलन से होता है विकास बाधित

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : एक तरफ किसान दिल्ली कूच करने का प्रयास कर रहे हैं सरकार उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है। इसी बीच हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा है कि सभी किसानों को अपने-अपने प्रदेशों के मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं का समाधान करवाना चाहिए।

Shyam Singh Rana : वह अपने प्रदेश के किसानों व अन्य वर्गों की बात सुने

यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि कहीं भी लंबा आंदोलन चलता है तो वहां विकास बाधित होता है, इंडस्ट्री शिफ्ट हो जाती है। किसानों को चाहिए कि वह पंजाब सरकार से और पंजाब के मुख्यमंत्री से बातचीत करके अपनी समस्याओं का समाधान निकलवाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की भी जिम्मेदारी है कि वह अपने प्रदेश के किसानों व अन्य वर्गों की बात सुने।

ऐसे में सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी

श्याम सिंह राणा कृषि मंत्री हरियाणा कृषि मंत्री ने कहा कि 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत के दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह अपने मुख्यमंत्री से बातचीत करके समस्याओं का समाधान करवाए बाइट श्याम सिंह राणा कृषि मंत्री संजू किसान नेता कृषि मंत्री ने बताया कि किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल उन्हें मिला है। उन्होंने नेशनल हाईवे पर जमीन को लेकर उनसे बातचीत की है। उनकी बातचीत को लेकर वह मुख्यमंत्री से बात करके उनकी समस्याओं का समाधान निकलवाएंगे। वहीं किसान नेताओं ने बताया कि जमीन के मुद्दे को लेकर उन्होंने कृषि मंत्री से बात की है। जिन्होंने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिलाया है।

 

PM Modi’s Panipat Visit को लेकर सुरक्षा एवं व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त, एडीजीपी सीआईडी और एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ने किया निरीक्षण 

Deepender Hooda : किसानों को दिल्ली जाने से रोकने पर दीपेंद्र हुड्डा की कड़ी प्रतिक्रिया, सबको अनुमति..फिर किसानों को क्यों नहीं ?

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT