India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : एक तरफ किसान दिल्ली कूच करने का प्रयास कर रहे हैं सरकार उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है। इसी बीच हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा है कि सभी किसानों को अपने-अपने प्रदेशों के मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं का समाधान करवाना चाहिए।
यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि कहीं भी लंबा आंदोलन चलता है तो वहां विकास बाधित होता है, इंडस्ट्री शिफ्ट हो जाती है। किसानों को चाहिए कि वह पंजाब सरकार से और पंजाब के मुख्यमंत्री से बातचीत करके अपनी समस्याओं का समाधान निकलवाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की भी जिम्मेदारी है कि वह अपने प्रदेश के किसानों व अन्य वर्गों की बात सुने।
श्याम सिंह राणा कृषि मंत्री हरियाणा कृषि मंत्री ने कहा कि 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत के दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह अपने मुख्यमंत्री से बातचीत करके समस्याओं का समाधान करवाए बाइट श्याम सिंह राणा कृषि मंत्री संजू किसान नेता कृषि मंत्री ने बताया कि किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल उन्हें मिला है। उन्होंने नेशनल हाईवे पर जमीन को लेकर उनसे बातचीत की है। उनकी बातचीत को लेकर वह मुख्यमंत्री से बात करके उनकी समस्याओं का समाधान निकलवाएंगे। वहीं किसान नेताओं ने बताया कि जमीन के मुद्दे को लेकर उन्होंने कृषि मंत्री से बात की है। जिन्होंने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिलाया है।