होम / DAP Related Issue पर कृषि मंत्री का जवाब, डीएपी की नहीं है कमी..चालू रबी सीजन 2024-25 के लिए इतना ….डीएपी आवंटित किया

DAP Related Issue पर कृषि मंत्री का जवाब, डीएपी की नहीं है कमी..चालू रबी सीजन 2024-25 के लिए इतना ….डीएपी आवंटित किया

• LAST UPDATED : November 18, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), DAP Related Issue : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने डीएपी से संबंधित ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का ज़वाब देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार राज्य में सभी प्रकार के खाद की व्यवस्था करने तथा किसानों की आवश्यकताओं के अनुसार उनके उचित वितरण के लिए प्रशासनिक रूप से सक्षम है।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष रबी सीजन में डीएपी की बिक्री 2 लाख 30 हजार मीट्रिक टन थी और चालू रबी सीजन 2024-25 में भी इतनी ही बिक्री होने की उम्मीद है। भारत सरकार ने चालू रबी सीजन 2024-25 के लिए 2 लाख 60 हजार मीट्रिक टन डीएपी आवंटित किया है।

DAP Related Issue : जिलों में अभी भी 21,000 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध

डीएपी का अक्टूबर और नवंबर 2024 का आवंटन 2 लाख 25 हजार मीट्रिक टन है। इस वर्ष रबी सीजन की शुरुआत में राज्य के पास 54,000 मीट्रिक टन का स्टॉक था और 16 नवंबर 2024 तक एक लाख 52 हजार मीट्रिक टन डीएपी भारत सरकार से प्राप्त हुई है।

इस प्रकार, राज्य के लिए अब तक 2 लाख 6 हजार मीट्रिक टन डीएपी खाद उपलब्ध कराया गया है जिसमें से 15 नवंबर 2024 तक एक लाख 86 हजार मीट्रिक टन की खपत हो चुकी है। पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 1 लाख 65 हजार मीट्रिक टन डीएपी की खपत हुई थी। जिलों में अभी भी 21,000 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है।

‘Politics On Pollution’ : मंत्री महिपाल ने ‘आप’ पर साधा निशाना, बोले – आम आदमी पार्टी वाले झूठों के सरदार 

CM’s Statement On Dengue Control : स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तैयारी..लगातार करवाई जा रही फॉगिंग…,जानिए डेंगू नियंत्रण पर और क्या बोले सीएम सैनी 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT