होम / Shyam Singh Rana : किसानों के दिल्ली कूच पर कृषि मंत्री का बयान -केंद्र सरकार का जो मुद्दा था, वह खत्म हो चुका..अब अपने मुख्यमंत्री से बात करें पंजाब के किसान

Shyam Singh Rana : किसानों के दिल्ली कूच पर कृषि मंत्री का बयान -केंद्र सरकार का जो मुद्दा था, वह खत्म हो चुका..अब अपने मुख्यमंत्री से बात करें पंजाब के किसान

BY: • LAST UPDATED : December 1, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : करनाल पहुंचे कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने 6 दिसम्बर को किसानों द्वारा दिल्ली कूच करने के आह्वान पर कहा अब किसी तरह का कोई मुद्दा तो है नहीं, पहले किसानों का प्रदर्शन जो 1 साल चला वो एमएसपी के मुद्दे पर था। तीन कृषि कानून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वापस ले लिए थे और किसानों से हाथ जोड़कर माफी भी माग ली थी। उनकी नम्रता के कारण तीसरी बार सरकार भी बन गई, लेकिन पंजाब के अंदर जो प्रदर्शन किसानों ने चलाया हुआ है उसे पंजाब प्रदेश का काफी नुकसान हुआ।

Shyam Singh Rana : हरियाणा में किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने नहीं देंगे

वहां पर जो बड़े राइस मिलर और इंडस्ट्रियलिस्ट थे वह बिहार और मध्य प्रदेश में चले गए और पंजाब का नुकसान हो गया। केंद्र सरकार का जो मुद्दा था, वह खत्म हो चुका जहां पर धरने प्रदर्शन चलेंगे वहां पर नुकसान होगा और जहां पर कानून व्यवस्था ठीक रहेगी वहां पर प्रदेश का विकास होगा। कृषि मंत्री ने कहा हम हरियाणा में किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने  नहीं देंगे।

किसी के बर खिलाफ भी नहीं है सरकार। हम भी किसान है, किसान  की बात हमने सभी मान ली है। जब से नायब सिंह सैनी प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं, उन्होंने 24 फसलों को एसपी पर खरीदने का फैसला लिया है। पंजाब के किसान अपने मुख्यमंत्री से बात करें, जिस भी तरह की भी समस्या है, उसे वह दुरुस्त कर ले, केंद्र सरकार का जो मुद्दा था, वह खत्म हो चुका है वहां जाने की कोई आवश्यकता नहीं है।

फॉर्म में से नीलामी शब्द को निकाला जाएगा

कृषि मंत्री ने कहा अब से पहले किसान जब भी अपनी फसल बेचता था फॉर्म में पहले लिखा होता था, जिसे आढ़ती खरीदना था उसके ऊपर लिखा होता था नीलामी की तिथि। उन्होंने कहा किसान की फसल कभी भी नीलाम नहीं होती। अब इस पर लिखा जाएगा बिक्री की तिथि, अब इस फॉर्म में से नीलामी शब्द को निकाला जाएगा। यह पुरानी परंपरा थी इसे अब बदल जाएगा। कृषि मंत्री ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की तारीफ करते हुए कहा कि हरियाणा में बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरी के कारण ही प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बन पाई है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT