प्रदेश की बड़ी खबरें

Aided College HRA Issue : शिक्षा विभाग एचआरए नहीं देने के लिए बहानेबाजी कर रहा

शिक्षा विभाग बोला-एडेड कॉलेज ग्राउंड समेत अन्य संसाधनों का इस्तेमाल कर रेवेन्यू जेनरेट करें 

डॉ. रविंद्र मलिक, India News (इंडिया न्यूज़), Aided College HRA Issue, चंडीगढ़ : हरियाणा में एडेड कॉलेज टीचर्स लंबे समय से लंबित एचआरए को जारी करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल तक स्थिति में कोई बदलाव नहीं है। वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग निरंतर कॉलेजों से वहां की परिसंपत्ति के बारे में जानकारी तलब कर रहा है। शिक्षा विभाग का कहना है कि कॉलेजों को उनके पास मौजूद संसाधनों का पूरा ब्यौरा डीएचई से शेयर करना चाहिए।

संबंधित कॉलेजों के प्रशासन को चाहिए कि इन संसाधनों जिनमें खेल ग्राउंड और जिम आदि का इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा रेवेन्यू जेनरेट किया जाए, ताकि कॉलेजों की आर्थिक हालत मजबूत हो सके। वहीं दूसरी तरफ एडेड कॉलेज के टीचर्स का कहना है कि शिक्षा विभाग द्वारा उनका पेंडिंग एचआरए न दिए जाने को लेकर जान-बूझकर मामले में पेंच फसाया जा रहा है।

शिक्षा विभाग ने लेटर लिखकर 72 कॉलेजों से मांगी जानकारी

शिक्षा विभाग ने 72 कॉलेजों का नाम इंगित करते हुए गत दिनों इनको एक लेटर लिखा। इसके अनुसार सभी कॉलेजों को खेल के मैदान, खाली पड़ी जमीन (जिसका इस्तेमाल नहीं हो रहा) और लाइब्रेरी के बारे में जानकारी देने को कहा है। इसके अलावा एडेड कॉलेजों से सेमिनार हॉल, सभागार और अन्य उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी मांगी। वहीं लेटर में ये भी लिखा गया है कि उपरोक्त संसाधनों का इस्तेमाल रेवेन्यू जनरेशन के लिए नहीं किया जा रहा है। इस काम के लिए किसी कंसल्टेंट या संबंधित एजेंसी की मदद ली जा सकती है। इसको लेकर जो भी स्टेप उठाया जाए, उस बारे विभाग को सूचित किए जाने बारे लिखा है।

कॉलेज अथॉरिटी को 5 फीसदी एचआरए के खर्च उठाने को कहा

शिक्षा विभाग द्वारा जारी लेटर में इस बात का भी उल्लेख है कि टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ द्वारा एचआरए की मांग की गई है। इस पांच फीसदी एचआरए का खर्च उठाने को लेकर संबंधित कॉलेजों के प्रबंधन को सहमति पत्र देना होगा। वो लिखकर दें कि वो अतिरिक्त एचआरए को लेकर पांच फीसदी वित्तीय देनदारी का खर्च उठाने के लिए तैयार हैं। विभाग द्वारा 5 दिसंबर को एडेड कॉलेजों को एक पत्र जारी किया गया है। प्रदेश में 97 एडेड कॉलेज हैं और इनमें से 72 एचआरए की 5 फीसदी अतिरिक्त राशि वहन करने के लिए जानकारी तलब की गई है।

प्रदेश में 97 एडेड कॉलेज, 95 फीसदी अनुदान सरकार दे रही

बता दें कि हरियाणा में 97 एडेड कॉलेजों हैं और इन कॉलेजों के संचालन को लेकर सरकार 95 फीसद अनुदान सरकार द्वारा ही दिया जा रहा है। या फिर ये कह सकते हैं कि ये कॉलेज व्यापक स्तर पर सरकार द्वारा ही वित्त पोषित हैं। इन कॉलेजों में स्टाफ की नियुक्ति सरकार द्वारा बनाए रूल्स रेगुलेशन के अनुसार होती है। ये भी बता दें कि पांच फीसदी अनुदान प्रबंधक समितियों द्वारा किया जाता है। ऐसे में एक लिहाज से ये कहना अनुचित नहीं होगा कि करीब-करीब पूरी तरह से ये संस्थान सरकार ही चला रही है, लेकिन बावजूद इसके सरकार का इन पर सीधा नियंत्रण नहीं है।

कॉलेजों में करीब 60 फीसदी पद भी खाली

जानकारी के अनुसार कॉलेजों में शिक्षकों के पद बड़े पैमाने पर खाली हैं। प्रदेश में शिक्षकों के 8137 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 3399 रेगुलर और 2016 एक्सटेंशन लेक्चरर कार्यरत हैं। इसके अलावा 4378 पद खाली पड़े हैं। इस लिहाज से सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों के लगभग 60% पद खाली पड़े हैं। शिक्षकों की कमी के चलते स्टूडेंट्स की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही खाली पदों को भरा जाएगा।

ये भी बता दें कि एडेड कॉलेजों में लगभग 1600 शिक्षक और 1147 नॉन टीचिंग कर्मचारी कार्यरत हैं। कॉलेजों के स्टाफ को सरकारी महाविद्यालयों में समायोजित करने हेतु पॉलिसी भी बन चुकी है, जिसे मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री की अनुमति भी मिल चुकी है। अब यह फाइल मुख्यमंत्री की अनुमति से वित्त विभाग को भेजी जानी है। टीचर्स को उम्मीद ही जल्द मामले का समाधान होगा।

टीचर्स एसोसिएशन का यह कहना

डॉ. दयानंद मलिक, प्रेसिडेंट, टीचर्स एसोसिएशन ने कहा कि हमारा कॉलेज पिछले 17 वर्षों से एमडीयू यूनिवर्सिटी का ओवरऑल चैंपियन है। संस्थान से दो स्टूडेंट्स ओलंपिक भी खेलकर आई हैं। संस्थान में करीब 8 हजार स्टूडेंट्स हैं और प्रदेश के कॉलेजों के पास ही खुद खेल ग्राउंड व संसाधनों की कमी है। ऐसे में हम इनको रेवेन्यू जेनरेशन के लिए आगे कैसे दे सकते है। सरकार को चाहिए कि बिना किसी देरी व बहाने के टीचर्स का एचआरए जारी कर देना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Hisar Airport से चंडीगढ़, दिल्ली समेत 6 जगहों के लिए उड़ेंगे विमान : दुष्यंत चौटाला

यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Weather : कश्मीर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, बर्फबारी का इंतजार

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन इन चीजों पर बैन

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Karnal Crime News : अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, दो दिन के पुलिस रिमांड पर

प्रवीण वालिया-करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Crime News : बिती शाम जिला पुलिस की…

6 hours ago