होम / Air Pollution In Panipat : जिले में ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू, 12वीं तक की कक्षाएं बंद..अब ऐसे होगी पढ़ाई

Air Pollution In Panipat : जिले में ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू, 12वीं तक की कक्षाएं बंद..अब ऐसे होगी पढ़ाई

• LAST UPDATED : November 19, 2024
  • डीसी की अपील वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में जिलावासी बने भागीदार
  • ऐसा कार्य न करें जिनसे धुआं व धूल पैदा होता हो

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Air Pollution In Panipat : डीसी डॉक्टर वीरेद्र कुमार दहिया ने कहा कि एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से जिला की राजस्व सीमा में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के स्टेज 4 की पाबंदियां प्रभावी हो गई हैं। वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आम नागरिक सिटीजन चार्टर का पालन करें। स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत हमें जरूरी सावधानी बरतना जरूरी है।

अलर्ट रहें और मास्क लगाकर ही बाहर निकलें

उन्होंने बताया कि नागरिक वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक होने के कारण जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर आवागमन करें। अस्थमा के  रोगी दवा को अपनी पहुंच में रखें, यदि कफ, सांस फूलने व बेहोशी जैसी समस्या आती है, तो चिकित्सकों के परामर्श अनुरूप दवा लें। स्वस्थ लोगों को अचानक बेहोशी जैसी समस्या आती है तो अलर्ट रहें और मास्क लगाकर ही बाहर निकलें।

Air Pollution In Panipat : एक्यूआई का स्तर 400 पार

डीसी ने बताया कि एनसीआर की हवा इस समय खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। हवा के बिगड़े कारणों की वजह से एक्यूआई का स्तर 400 को पार कर गया है। जो कि वन्य जीवों के लिए बहुत ही खतरनाक है। प्रशासन की ओर से जिला की राजस्व सीमा में ग्रेप वन से लेकर ग्रेप चार की वर्णित पाबंदियां प्रभावी हैं। नागरिकों को आह्वान है कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे वायुमंडल में धुल व धुआं पंहुचे। वायु प्रदूषण फैलाने का कार्य कोई करता है, उसकी शिकायत 311 एप व समीर एप कर सकते हैं।

पुराने डीजल वाहनों को न चलाएं

उन्होंने कहा कि नागरिक सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का उपयोग करें। वाहनों के टायरों में हवा पूरी रखें। वाहनों का प्रदूषण अंडर कंट्रोल चेक करवाते रहें। पुराने डीजल वाहनों को न चलाएं। कूड़ा करकट में आग न लगाएं। किसी भी प्रकार का भवन निर्माण कार्य न करें। उन्होंने बताया कि जरूरी सामान ले जाने वाले और जरूरी सेवाओं वाले ट्रकों को राहत दी गई है। साथ ही, बीएस 6 डीजल और सीएनजी व एलएनजी चलित ट्रक चल सकते हैं। डीसी  ने कहा कि  सभी संबंधित विभागों को वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के सभी संभव उपाय करने को कहा गया है।

जिला में 12वीं तक कक्षाएं बंद करने के दिए आदेश

जिला में बढ़ते प्रदूषण के बीच डीसी डाक्टर वीरेद्र कुमार दहिया ने स्कूलों में 12वीं तक की कक्षाएं बंद करने के आदेश दिए हैं। जारी आदेशों में कहा गया है कि जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की स्थिति का विश्लेषण किया गया। जिसमें पाया गया कि पिछले 24 घंटों में जिले के कुछ क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बहुत खराब श्रेणी में रहा है तथा गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है।

ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करें स्कूल

इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के हित में जिला पानीपत के सभी क्षेत्रों (शहरी एवं ग्रामीण) में 19 नवंबर से अगले आदेश तक 12वीं कक्षा तक की सभी कक्षाएं बंद रहेंगी। उपरोक्त कक्षाओं के लिए जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में भौतिक कक्षाओं के स्थान पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इन आदेशो की अनुपालना के लिए जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए है।

Air Pollution in Jind: प्रदुषण के कारण DC की अनोखी पहल, साइकिल चलाकर पहुंचे ऑफिस, प्रदूषण कम करने की अपील

Faridabad Schools Closed: ग्रैप-4 के नियमों की इस तरह से उड़ी धज्जियां, अब भी खुले हैं प्राइवेट स्कूल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT