India News (इंडिया न्यूज), Airport in Ambala, चंडीगढ़ : नवरात्रों के पहले दिन मां अंबा के नाम से बसे अंबाला के निवासियों को मनोहर सौगात मिली है, जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंबाला के पहले घरेलू एयरपोर्ट का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अंबाला में हवाई अड्डा बनने से इस क्षेत्र में निवेश और उद्योग बढ़ेगा, जिससे रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और सांसद कार्तिकेय शर्मा भी मौजूद रहे। मनोहर लाल ने कहा कि 20 एकड़ जमीन पर टर्मिनल बनाया जाएगा, जिस पर लगभग साढ़े 20 करोड़ रुपए की लागत आएगी। यह टर्मिनल बनने के बाद हवाई गतिविधियां शुरू होने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगेगा, क्योंकि रनवे और बाकी व्यवस्था पहले से बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अभी तक अंबाला का एयरफोर्स का ये स्टेशन सिविल एअरपोर्ट नहीं था। लेकिन जब यह विचार आया कि यहां सिविल एयरपोर्ट बनेगा, तो इसका लाभ शायद बाकी जितने छोटे हवाई अड्डे हैं, उनसे कहीं ज्यादा हो पाएगा।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज का दिन बहुत खुशी का दिन है। आज चण्डीगढ़ के बाद हिसार में महाराज अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद अंबाला का यह घरेलू एयरपोर्ट तीसरा एयरपोर्ट है। उन्होंने कहा कि लगभग 133 करोड़ रुपए की लागत से जो जमीन डिफेंस से हमने ली, उसमें लगभग 20 से 21 करोड़ रुपए की लागत से अब इन्फ्रास्ट्रक्चर यानि डोमेस्टिक टर्मिनल को अगले 6 माह में विकसित किया जाएगा। यह कम से कम 200 पैसेंजर्स को कैटर कर पाएगा।
उन्होंने कहा कि उड़ान योजना के तहत हरियाणा सरकार ने अंबाला से श्रीनगर, अम्बाला से बनारस, अंबाला से जयपुर, अंबाला से अमृतसर और अंबाला से दिल्ली रूट्स के लिए आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि इस देश में 14 करोड़ नागरिक आज के दिन मैक्सिमम कैपेसिटी पर ट्रेन में 1 साल में यात्रा करते हैं। वहीं दूसरी ओर 17 करोड़ नागरिक इकॉनमी क्लास में हवाई यात्रा करते हैं। इसलिए एविएशन सेक्टर निरंतर बढ़ रहा है और इस सेक्टर के अंदर हमारे देश की 130 करोड़ आबादी को जितनी ज्यादा सुविधा जितनी जल्दी हम दे पाएंगे, उतना अधिक यह संख्या ओर बढ़ेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब हमारी सरकार बनी तो सिविल एविएशन का बजट 38 करोड़ रुपए था। लेकिन आज यह 957 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है, इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद।
इस अवसर पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला एयरपोर्ट के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व धन्यवाद व्यक्ति करते हुए कहा कि इससे अंबाला का और तेजी से विकास होगा। उन्होंने कहा कि एक समय था जब बड़े शहरों में ही एयरपोर्ट हुआ करते थे और बड़े लोगों के लिए ही यह व्यवस्था हुआ करती थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ान योजना लाकर यह सोच व्यक्त की है कि देश का आम नागरिक भी हवाई यात्रा कर सके। इस अवसर पर नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श् राजा शेखर वुंडरू, सलाहकार, सिविल एविएशन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव शेखर विद्यार्थी, जिला उपायुक्त डॉ शालीन व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Flood Compensation : मुख्यमंत्री ने एक क्लिक से बाढ़ प्रभावितों के खाते में डाले 6 करोड़ रुपए
यह भी पढ़ें : Haryana Cabinet Meeting : कैबिनेट में कई अहम फैसलों पर लगी मुहर
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Snowfall In Manali : हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित सोलंग नाला…
ndia News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaipur Tanker Blast : अजमेर रोड पर हुए एलपीजी टैंकर…
घरौंडा में एक महीने में यह दूसरी घटना, जांच में जुटी पुलिस India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : इन दिनों हरियाणा में मौसम की मार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Accident : हरियाणा के हिसार में नागोरी गेट से परिजात…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa News : सिरसा जिले के गांव कुरंगावाली स्थित राजकीय मॉडल…