- अजय बेनीवाल ने चंडीगढ़ के पहलवान को चित्त कर गोल्ड मैडल पर कब्जा किया
India News (इंडिया न्यूज़), गांव कवि के अजय बेनीवाल ने वाराणसी में आयोजित 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक हुई कुश्ती की नेशनल फेडरेशन 87 किलो भार वर्ग में अपने प्रतिद्वंदी चंडीगढ़ के पहलवान को चित्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। गोल्ड मैडल जीत कर लौटने पर कुश्ती के पहलवान अजय बेनीवाल का राज्य सभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने तिरंगा देकर स्वागत किया और आने वाले ओलंपिक में गोल्ड मैडल जितने की कामना की।
Ajay Beniwal Won Gold Medal In Wrestling : गांव कवि में रोड शो निकाला
वहीं गांव कवि के लोगों द्वारा अजय बेनीवाल के स्वागत में लक्ष्मी पेट्रोल पंप भालसी से सेंकडों ट्रैक्टरों की लंबी कतार व डीजे पर देश भक्ति गीतों से स्वागत ओर अजय बैनीवाल पहलवान के साथ मे खड़े राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार मडलौडा के बाजार से गुजरती स्वागत झांकी निजी गांव सांच पहुंची। कुस्ती के पहलवान ने गांव में प्रवेश करते ही बाबा बालक नाथ की समाधि पर मत्था टेक पुष्प अर्पित किए। स्वागत में गांव कवि में रोड शो निकाला गया।
ओलंपिक में मैडल विजेता मेरे ही क्षेत्र के : सांसद कृष्णलाल पंवार
गांव वासियों ने गोल्ड मैडल जीत को जश्न के रूप में मनाया गया। राज्य सभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने कहा कि मेरे क्षेत्र के जो भी खिलाड़ी जीत कर आते है मुझे उन पर गर्व है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में मैडल विजेता मेरे ही क्षेत्र के है। वे भी गोल्ड जीत कर आए और इसी स्थान पर उनका स्वागत किया गया था, जो आज दुनिया मे भारत का नाम रोशन कर रहें है। चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है। हम अजय पहलवान को स्वागत में भारत का तिरंगा देकर स्वागत किया।