India News (इंडिया न्यूज़), Ajay Singh Chautala, चंडीगढ़ : हरियाणा के कद्दावर नेता एवं पूर्व सांसद डॉ. अजय सिंह चौटाला फिर से जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। हिसार में हुई जजपा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अजय चौटाला को दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व देने बारे सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण फैसला लिया। इस निर्णय के लिए जेजेपी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि एक-एक कार्यकर्ता को साथ लेकर पार्टी को नए आयाम तक ले जाया जाएगा। इस बैठक में जजपा ने संगठन मजबूती, संगठन विस्तार, आगामी कार्यक्रमों और चुनावों को लेकर विचार-विमर्श चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को जननायक चौ. देवीलाल की जयंती के अवसर पर राजस्थान के सीकर में होने वाले ‘किसान विजय सम्मान दिवस’ कार्यक्रम के लिए पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि सीकर लोकसभा क्षेत्र से सांसद बनकर चौ. देवीलाल देश के उपप्रधानमंत्री बने थे और सीकर की पावन धरा पर जेजेपी ऐतिहासिक रैली करेगी।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस सफल रैली के साथ ही जेजेपी राजस्थान में विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर देगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जेजेपी 25-30 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चौ देवीलाल के समय से जहां हम राजस्थान में मजबूत रहे हैं और जहां हमारे विधायक बने हैं, ऐसे 18 जिलों में जेजेपी फोकस कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द पार्टी नेताओं की राजस्थान चुनाव के लिए जिम्मेदारियां लगाई जाएगी।
हरियाणा के संदर्भ में लिए गए निर्णयों के बारे में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जजपा अक्टूबर माह में प्रदेशभर में सदस्यता अभियान चलाएगी और इस अभियान के जरिए पांच लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही प्रदेशभर में पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए जजपा झंडा अभियान भी चलाएगी।
दुष्यंत चौटाला ने जजपा को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए चलाए गए अभियान ‘एक बूथ एक योद्धा’, ‘एक बूथ एक सखी’ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के 19,500 बूथों में से करीब 7200 बूथों पर बूथ योद्धा कार्यक्रम संपन्न हो गया है और अक्टूबर माह में सदस्यता अभियान के साथ इस अभियान को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही इस माह में जजपा के सभी प्रकोष्ठों के संगठन विस्तार का कार्य पूरा करने का फैसला लिया गया है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जजपा की लोकसभा स्तरीय रैलियों के कार्यक्रम के बारे में बताया कि पार्टी ने सोनीपत और फरीदाबाद में सफल रैलियां की है। 17 सितंबर को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा की दादरी में रैली होगी।
उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के संदर्भ में जजपा विधायक एवं चेयरमैन रामकरण काला ने अगली रैली कुरुक्षेत्र में करवाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर पार्टी ने दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कुरुक्षेत्र लोकसभा की रैली शाहाबाद में करने का फैसला लिया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में संगठन के सभी साथियों ने मिलकर अच्छा कार्य किया और कार्यकर्ताओं की मेहनत के बदौलत जेजेपी को निरंतर मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है और जेजेपी चुनाव तैयारियों पर मजबूती के साथ काम करेगी।
जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की इस बैठक में जेजेपी द्वारा सर्वप्रथम शोक प्रस्ताव पेश किया गया, जिस पर वरिष्ठ नेताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर महान विभूतियों, पार्टी से जुड़े नेताओं-कार्यकर्ताओं एवं उनके परिजनों के निधन तथा शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जजपा प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, वरिष्ठ नेता डॉ. केसी बांगड़, कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली, राज्य मंत्री अनूप धानक, राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं चेयरमैन राजेंद्र लितानी, जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला, विधायक जोगीराम सिहाग, विधायक अमरजीत ढांडा, वरिष्ठ नेता अनंतराम तंवर, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार सहित जेजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी व प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, मंत्री, विधायक, चेयरमैन, सभी जिला अध्यक्ष, सभी हलका प्रधान, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी, सभी प्रकोष्ठों की प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी, प्रकोष्ठों के जिला संयोजक, सभी युवा हलका अध्यक्ष, सभी जिला प्रवक्ता और टीवी पैनलिस्ट आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Ambala News: हवलदार पवन शंकर की लाश मिलने से इलाके में हडकंप, पत्नी को आया मैसेज आपके पति को खुदा के पास भेज दिया है
यह भी पढ़ें : Hooda Taunt on Portal : मुआवजे का इंतजार कर रहे किसानों को सरकार ने पोर्टल के जंजाल में उलझाया : हुड्डा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : हरियाणा के रोहतक जिले में स्वास्थ्य विभाग की…
8 लड़कियों समेत 18 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार अकाउंटिंग कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Crime : साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Wife Murder : फरीदाबाद में एक दिल दहला देने…
विज ने ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर हुए जानलेवा हमले की ली जानकारी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yoga Slim 7i Aura Edition : लेनोवो ने अपने प्रीमियम…