इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Akhilesh Yadav Promises सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने एक और बड़ा वादा जनता के साथ किया। इस दौरान यादव ने कहा कि सपा ‘300 यूनिट बिजली पाओ, नाम लिखाओ छूट न जाओ’ अभियान चलाएगी, जिसके लिए सपा कार्यकर्ता इस अभियान के तहत घर-घर पहुंचेंगे।
सपा अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि जो भी लोग इस अभियान के तहत 300 यूनिट फ्री बिजली चाहते हैं उनसे एक फार्म भरवाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिस नाम से बिजली का बिल है वो उसी नाम को लिखें और वहीं जो भी भविष्य में कनेक्शन लेना चाहते हैं वो राशन कार्ड के अनुसार अपना नाम लिखवाएं। हम चुनाव आयोग से रथ चलाने की भी अनुमति मांगेंगे। वहीं आनलाइन अभियान के साथ डोर टु डोर चलेंगे। uttar pradesh news
वहीं समाजवादी पार्टी यानि सपा की मान्यता रद करने को लेकर दर्ज याचिका के सवाल पर भी अखिलेश यादव ने अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि पहले भाजपा की मान्यता रद करें क्योंकि सीएम पर भी आपराधिक केस दर्ज है और डिप्टी सीएम पर भी मुकदमा दर्ज है। सपा के कई लोगों पर झूठे मुकदमे चलाए जा रहे हैं।
इसके अलावा यादव ने यह भी कहा कि जो लोग किसानों को आतंकवादी कह रहे हैं वे अन्न खाना बंद कर दें। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने का वादा किया था लेकिन अभी तक नहीं हुई जोकि किसानों के साथ एक भद्दा मजाक है।
Also Read: Punjab Election 2022 भगवंत मान आप के उम्मीदवार
Also Read: Up Assembly Election पीएम ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र