होम / Haryana Election 2024: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिए बड़े संकेत, क्या ये भी होंगे गठबंधन का हिस्सा ?

Haryana Election 2024: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिए बड़े संकेत, क्या ये भी होंगे गठबंधन का हिस्सा ?

• LAST UPDATED : September 7, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अब राजनीति में और भी ज्यादा हलचल तेज हो गई है।आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की खबर सुन कर राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई थी । आपको बता दें, आम आदमी पार्टी ने हाल ही में कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी को हराने के लिए ‘कुछ भी’ करेगी, अब चाहे उसके लिए हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से हाथ ही क्यों न मिलाना पड़े ।अब इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आ गई है ।

जो काफी हैरान कर देने वाली है ।अखिलेश ने अपने पोस्ट के जरिए हरियाणा विधानसभा में गरमाई हुई राजनीति को और ज्यादा हवा दे दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के माध्यम से कहा, हरियाणा चुनाव में ‘INDIA ALLIANCE’ की एकजुटता नया इतिहास लिखने में सक्षम है। इतना ही नही बल्कि उन्होंने एक लंबा सा नोट लिख कर कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने की उम्मीद जताई ।

  • अखिलेश ने बीजेपी को बताया विकास का विरोधी
  • हरियाणा का विकास बीसों साल पीछे …
  • अखिलेश ने दिया बड़ा संकेत
  • बीजेपी पर कसा तंज

Former Union Minister Vinod Sharma ने कार्यकर्ताओं के साथ की अहम बैठक

अखिलेश ने बीजेपी को बताया विकास का विरोधी

सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, ‘हमने कई बार कहा है और एक बार फिर दोहरा रहे हैं और आगे भी दोहराएंगे कि ‘बात सीट की नहीं बात तो जीत की है’।उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा के विकास और सौहार्द की विरोधी ‘भाजपा की नकारात्मक, साम्प्रदायिक, विभाजनकारी राजनीति’ को हराने में ‘इंडिया एलायंस’ की जो भी पार्टी सक्षम होगी, हम उसके साथ अपने संगठन और समर्थकों की शक्ति को जोड़ देंगे। कहीं न कहीं सपा प्रमुख अखिलेश ने यह संकेत दिए कि जरूरत पढ़ने पर सपा भी गठबंधन का हिस्सा हो सकती है।

Vidhan Sabha Election-2024 : थोक में भेजे जाने वाले एसएमएस का खर्च भी प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाएगा

हरियाणा का विकास बीसों साल पीछे …

अखिलेश यादव ने हरियाणा का विकास ना होने पर बीजेपी को इसका जिम्मेदार ठहरा दिया और कहा कि, बात दो-चार सीटों पर प्रत्याशी उतारने की नहीं है, बात तो जनता के दुख-दर्द को समझते हुए उनको भाजपा की जोड़-तोड़ की भ्रष्टाचारी सियासत से मुक्ति दिलाने की है,इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि, बात तो हरियाणा के सच्चे विकास और जनता के कल्याण की है। सपा प्रमुख का कहना है कि पिछले 10 सालों में भाजपा ने हरियाणा के विकास को बीसों साल पीछे ढकेल दिया है।

Panipat News : एक साल के मासूम पर गिरी गर्म चाय, सिविल अस्पताल में चल रहा इलाज 

अखिलेश ने दिया बड़ा संकेत

कहीं न कहीं अखिलेश ने इस बात के संकेत दिए कि वो भी गठबंधन का हिस्सा हो सकते हैं । सपा चीफ का कहना है, हम मानते हैं कि हमारे या इंडिया एलायंस के किसी भी दल के लिए, ये समय अपनी राजनीतिक संभावना तलाशने का नहीं है बल्कि त्याग और बलिदान का है। उन्होंने इस बात की संभावना जताई है कि वो भी आप और कांग्रेस के होने वाला गठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं ।

बीजेपी पर कसा तंज

अखिलेश यादव ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जनहित के परमार्थ मार्ग पर स्वार्थ के लिए कोई जगह नहीं होती। कुटिल और स्वार्थी लोग कभी भी इतिहास में अपना नाम दर्ज नहीं करा सकते हैं। ऐसे लोगों की राजनीति को हराने के लिए ये क्षण, अपने से ऊपर उठने का ऐतिहासिक अवसर है।अखिलेश ने हरियाणा की जनता से वादा करते हुए कहा कि,हम हरियाणा के हित के लिए बड़े दिल से, हर त्याग-परित्याग के लिए तैयार हैं। इंडिया एलायंस की पुकार, जनहित में हो बदलाव!

Anil Vij : मेरा तो नारा रहा है कि काम किया है काम करेंगे और सबकी जमानत जब्त करवा देंगे