होम / शराब तस्करों ने किया पुलिस पर हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

शराब तस्करों ने किया पुलिस पर हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

• LAST UPDATED : January 21, 2020

गुरुग्राम में शराब तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो अब खुलेआम शराब की तस्करी कर रहे हैं और सरेआम पुलिस पर हमला कर रहे हैं. गुरुग्राम में एक बार फिर से शराब तस्करों  ने पुलिस टीम  पर हमला किया है. मामला वाटिका चौक बादशाहपुर का है, जब गुरुग्राम पुलिस की नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी को रोकना चाहा. लेकिन गाड़ी का चालक नाके को तोड़ता हुआ वहां से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को पीछा किया. पीछा करते हुए टिकरी गांव में आरोपी अशोक ने अपने साथियों के साथ पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

दरअसल गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि बादशाहपुर निवासी अशोक अवैध शराब का काम करता है और अपनी गाड़ी में काफी मात्रा मे अवैध शराब लेकर राजीव चौक गुरुग्राम की तरफ से आ रहा है. जिस सूचना के आधार पर पुलिसकर्मी ने जब उसकी गाड़ी को रोकना चाहा तो गाड़ी चालक नाका तोड़कर फरार हो गया. इस हमले में सिपाही सतबीर को काफी चोट आई है. वहीं पुलिस ने आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से काफी मात्रा मे शराब भी मिली है.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT