India News (इंडिया न्यूज़), School Bus Alcometers : महेंद्रगढ़ में स्कूल बस हादसे के बाद राज्य के परिवहन मंत्री असीम गोयल एक्शन मोड में हैं। परिवहन मंत्री ने विभाग के अधिकारियों की बैठक में लापरवाही पर जमकर लताड़ लगाई। यही नहीं, मंत्री ने अधिकारियों को उन बसों की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए, जो अनफिट हैं और चालान के बावजूद बच्चों को ढोह रही हैं।
परिवहन मंत्री असीम गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल बसों में एल्कोमीटर लगाए जाएं और रोजाना की लॉगबुक भी तैयार की जाए। इसके साथ ही बसों में सीसीटीवी कैमरे और स्पीड गर्वनर जरूरी है। यही नहीं मंत्री ने बस चैकिंग के दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को हिदायत दी है कि बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसलिए अधिकारी व कर्मचारी अपनी कार्यशैली को बदलें।
परिवहन मंत्री ने कहा कि एल्कोमीटर के जरिये रोजाना स्कूल में ड्राइवर की जांच की जाएगी कि उसने शराब पी है या नहीं। इसके साथ ही पूरे हरियाणा में स्कूल बसों की रिपोर्ट तलब की है, उनमें कितनी फिट हैं और कितनी अनफिट हैं। स्कूल बसों की रिपोर्ट आने के बाद स्पेशल चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ में हुए स्कूल बस हादसे में परिवहन विभाग के सहायक सचिव को निलंबित किया गया है।
परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 20 अप्रैल से विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाए। अभियान के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी और परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। चैकिंग अभियान के दौरान लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी कि चैकिंग अभियान खानापूर्ति तक सीमित नहीं होना चाहिए, जो बसें मानकों पर खरी नहीं उतरती हैं, उनके तुरंत चालान करने के साथ स्कूल संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।
परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को स्कूल बसों की रेगूलर मानिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि विशेष चैकिंग अभियान खत्म होने के बाद भी स्कूल बसों की नियमित मानिटरिंग की जाए। जो बस मानकों पर खरी नहीं उतरती, उसका तुरंत चालान किया जाए। यही नहीं प्राइवेट वाहनों में बच्चों को ढोहने वाले स्कूल संचालकों को नोटिस देकर हिदायत दी जाएगी कि सुरक्षित वाहन पालिसी के तहत बच्चों को लाने और ले-जाने के लिए स्कूल बसें ही उपयोग में लाई जाएं।
लॉगबुक भी होगी तैयार परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल बसों में कैमरे और स्पीड गर्वनर अनिवार्य तौर पर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही रोजाना की लॉगबुक भी तैयार की जाएगी। यही नहीं जीपीएस सिस्टम भी बसों में अनिवार्य तौर पर हो, इसकी भी जांच की जाएगी। महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे की परिवहन विभाग से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की गई है।
यह भी पढ़ें : Hisar Vijay Sankalp Rally : भाजपा ने कांग्रेस के “बीबीसी उद्योग” को किया बंद : मनोहर लाल
यह भी पढ़ें : Car Fell Into Ditch In Kullu : आनी के चोईनाला में गिरी कार, चार की मौत
स्वर्गीय मास्टर भगवान सिंह ने अपने अध्यापक काल में बच्चों को उच्च संस्कार पैदा कर…
सोचै सोचि न होवई, जो सोची लखवार, चुपै चुपि न होवई, जे लाई रहा लिवतार…
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की तलाश India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Girls…
सिनेमाघरों में फिर से फिल्म ने दी दस्तक, 21 साल पहले BO पर मचाया था…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Big Gift To Farmers: श्री गुरु नानक देव जी के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tattoo Trends : आज के समय में अधिकतर युवाओं के बीच…